Weather Update: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के लोग प्रदूषण से काफी ज्यादा परेशान हैं, प्रदूषण होने की वजह से लोगों को कई सारी बीमारियों का सामाना करना पड़ रहा है. वहीं, 2024 की जनवरी में दिल्ली के लोगों ने कड़ाके की सर्दी ही नहीं झेली, पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा प्रदूषित हवा में भी सांस ली गई है.
दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम ही नही ले रहा है, 2024 की जनवरी में दिल्ली के लोगों ने कड़ाके की सर्दी झेली ही नहीं है. न केवल "बहुत खराब" श्रेणी में एयर इंडेक्स वाले दिनों की संख्या में वृद्धि हुई, बल्कि एक भी दिन एयर इंडेक्स "मध्यम" या "संतोषजनक" श्रेणी में नहीं पाया गया. जनवरी के महीने में एक भी दिन प्रदूषँण कम दर्ज नही किया गया. पिछले पांच साल में साल 2020 के बाद साल 2023 में कम प्रदूषित दिनों की संख्या ज्यादा दर्ज की गई.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मंगलवार यानि की कल के दिन दिल्ली का एक्यूआई 357 दर्ज किया गया. इस स्तर पर जब हवा होती है तो उसको ''बहुत खराब'' श्रेणी में रखा जाता है. वहीं एक दिन पहले सोमवार को ये 356 दर्ज किया गया था. पांच इलाकों का एक्यूआई 400 से ज्यादा यानी ''गंभीर'' श्रेणी में दर्ज किया गया.
First Updated : Wednesday, 31 January 2024