Sambhal Violence Update: उपद्रवियों से होगी वसूली, लगेंगे पोस्टर; संभल हिंसा मामले में योगी का सख्त आदेश

Sambhal Violence Update: संभल हिंसा के उपद्रवियों और पत्थरबाजों पर अब योगी सरकार के 2020 में पास नुकसान की वसूली अध्यादेश के तहत कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजानिक स्थानों पर लगेंगे और उन्हें वसूली नोटिस भेजा जाएगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Sambhal Violence Update: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद योगी सरकार अब सख्त कदम उठाने जा रही है. सरकार उपद्रवियों और पत्थरबाजों के खिलाफ एक नया अध्यादेश लाने जा रही है. इस अध्यादेश के तहत, हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे. साथ ही, हिंसा के दौरान निजी और सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई भी उपद्रवियों से की जाएगी. इसके अलावा, सरकार इन उपद्रवियों पर इनाम भी घोषित कर सकती है.

अब तक पुलिस ने 21 आरोपियों के पोस्टर जारी किए हैं, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, 100 से अधिक उपद्रवियों की पहचान की जा चुकी है.

पहले भी हुआ था ऐसा कदम

योगी सरकार ने पहले भी ऐसे कदम उठाए हैं. दिसंबर 2019 में CAA के विरोध में यूपी के कई हिस्सों में हिंसा हुई थी. तब भी सरकार ने उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर लगाए थे और उनसे नुकसान की वसूली के नोटिस भेजे थे. उस वक्त इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने पोस्टर लगाने पर रोक लगा दी थी. फिर सरकार ने यह नया अध्यादेश जारी किया, जो अब संभल हिंसा के बाद लागू किया जाएगा.

अब तक 12 FIR दर्ज, 27 लोग जेल भेजे गए

संभल हिंसा के मामले में अब तक 12 FIR दर्ज की जा चुकी हैं. इनमें सांसद जिया उर रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल को आरोपी बनाया गया है. साथ ही, 2700 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है.

हिंसा में चार लोगों की हुई थी मौत

24 नवंबर को जब जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए एक टीम पहुंची, तो वहां भीड़ ने पत्थरबाजी और फायरिंग की. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. विपक्षी दलों का कहना है कि यह मौतें पुलिस की गोली से हुईं, जबकि पुलिस का कहना है कि उसकी तरफ से कोई गोली नहीं चलाई गई. इस हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.

calender
27 November 2024, 12:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो