RSS महासचिव मनमोहन वैद्य ने कहा- कई वर्षों तक SC और ST समुदाय को सम्मान, सुविधाओं और शिक्षा से वंचित रखा
RSS के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य के SC और ST समुदाय को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर भी चिंता जताई. मनमोहन वैद्य शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे में संबोधित कर रहे है...
RSS के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य के SC और ST समुदाय को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर भी चिंता जताई. मनमोहन वैद्य शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे में संबोधित कर रहे है.
मनमोहन वैद्य ने कहा, "हमारे समाज ने कई वर्षों तक SC और ST समुदाय को सम्मान, सुविधाओं और शिक्षा से वंचित रखा है. उन्हें एक साथ लाने के लिए संविधान समर्थित आरक्षण है, उन्हें यह मिलना चाहिए." न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा कि अन्य आरक्षणों की मांगें राजनीतिक हैं इसलिए हमने इस पर चर्चा नहीं की.
#WATCH | Pune, Maharashtra: Joint General Secretary RSS Manmohan Vaidya says, "Our society has deprived the SC & ST community of respect, facilities and education for many years. To take them together there is a Constitution-backed reservation, they should get it...Demands of… pic.twitter.com/yIFQKe1stS
— ANI (@ANI) September 16, 2023
महाराष्ट्र के पुणे में आरएसएस के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य ने कहा कि, "मणिपुर में स्थिति चिंताजनक है. हमारे कार्यकर्ताओं ने हमें इसके बारे में सूचित किया है लेकिन मुख्य रूप से निर्णय सरकार को लेना है मैतेई और कुकी समुदायों के बीच संघर्ष है." हमारे स्वयंसेवक दोनों समुदाय के लोगों के संपर्क में हैं."