दक्षिणी भारत में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, बस कुछ दिन और बरसेगा पानी का कहर

Southern India: आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना और रायलसीमा में आने वाले सप्ताह में लगातार हल्की, मध्यम वर्षा होने की आशंका जताई जा रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Southern India: दक्षिण भारत में इन दिनों बादल खूब बरस रहे हैं, गांव हों या शहर चारों तरफ पड़ रहीं बारिश की बौछारें. गर्मी में लू के थपेड़े झेलती और तपती धरती को शांत करने के लिये इतना बहुत है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों के दौरान दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में जैसे कई स्थानों पर मूसलधार बारिश का अनुमान जताया गया है.

जानकारी मिल रही है कि आने वाले 31 मई को केरल में बारिश दस्तक देगा,मगर मौसम विभाग का कहना है कि उससे पहले ही 23 मई तक पूरे दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में घनघोर बारिश की संभावना है. 

कई राज्यों में बारिश का होगा कहर 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के अलग-अलग इलाकों में केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के अलग-अलग क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में भारी से बहुत भारी वर्षा हुई है. मगर तटीय कर्नाटक, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी इसी तरह की स्थिति देखी गई है. तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की सूचना है. वहीं तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, और तटीय कर्नाटक और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भी थोड़ी बहुत बारिश हुई है. 

आईएमडी ने दी बड़ी चेतावनी 

आईएमडी ने अपने तरफ बड़ी चेतावनी जारी की है, जिसमें एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी आंतरिक तमिलनाडु के साथ मध्य-क्षोभमंडल जैसे जगहों पर एक ट्रफ रेखा मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है. इस बदलते मौसम के प्रभावों के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, लक्षद्वीप और कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की वर्षा होने का अनुमान है. जिसका मापदंड 30-40 किमी प्रति घंटे के हिसाब से है.  

भारी वर्षा की भविष्यवाणी 

1- तटीय कर्नाटक में 23 तारीख को होगी भारी वर्षा 

2- दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में 22 और 23 मई भारी वर्षा 

3- 23 मई को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, और केरल और माहे में भारी वर्षा 

calender
20 May 2024, 02:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो