Red Sea Crisis : भारत में दिखा लाल सागर में हूती हमले का असर, तेजी से बढ़ रही महंगाई

Houthi Attack On Red Sea : हमास के सर्मथन में हूती लाल सागर से गुजने वाले कमर्शियल जहाजों पर हमले किए और उन्हें गायब करने का काम शुरू कर दिया था. अब इस हमले का असर भारत में देखने को मिल रहा है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Houthi Attack On Red Sea : पिछले कुछ हफ्तों से लाल सागर में हूती हमले से विश्व में प्रभाव देखने को मिल रहा है. अक्टूबर, 2023 में इजराइल और हमास के बीच जंग शुरू हुई थी. जिसके बाद हमास के सर्मथन में हूती लाल सागर से गुजने वाले कमर्शियल जहाजों पर हमले किए और उन्हें गायब करने का काम शुरू कर दिया था. अब इस हमले का असर भारत में देखने को मिल रहा है. देश में कई शिपिंग कंपनियों को इस संकट की वजह से बढ़ी लागत का बोझ उठाना पड़ रहा है. यूरोप जाने वाले कंटेनर्स को स्वेज नहर की जगह अब अफ्रीका के केप ऑफ गुड होप रूट से जाना पड़ रहा है. इसकी वजह से ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट 3 गुना तक बढ़ गया है. देश में बड़ी मात्रा में रिफाइन पेट्रोल-डीजल का निर्यात यूरोप से करता है. इस हमले से व्यापारिक नुकसान हो रहा है.

Topics

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो