कर्नाटक के सांबरा हवाई अड्डे पर क्रैश होने से बचा रेडबर्ड एविएशन का विमान

कर्नाटक: कथित तौर पर रेडबर्ड एविएशन से संबंधित एक 2 सीटों वाले प्रशिक्षण विमान ने बेलगावी में सांबरा हवाई अड्डे के पास आपातकालीन लैंडिंग की।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • कर्नाटक के सांबरा हवाई अड्डे पर क्रैश होने से बचा रेडबर्ड एविएशन का विमान

कर्नाटक में एक विमान को क्रैश होने से बचा लिया गया। रेडबर्ड एविएशन के एक दो सीटों वाले प्रशिक्षण विमान को कर्नाटक के बेलगावी में सांबरा हवाई अड्डे के पास आपात स्थिति में उतारा गया। ये दो सीटों वाला प्रशिक्षण विमान है जिसमें घटना के वक्त दो पायलेट बैठे हुए थे। हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग से उन्हीं मामूली चोटें आई हैं जिसके बाद उन्हें वायुसेना के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

बता दें कि इससे पहले कल यानी 29 मई को मध्यप्रदेश के भिंड जिले में भारतीय वायुसेना के अपाचे हैलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार हैलीकॉप्टर नयागांव थाना इलाके के जखमौली गांव के समीप सिंध नदी के बीहड़ में उतारा गया है। वहीं इसका कारण हैलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी बताया गया था।

calender
30 May 2023, 02:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो