score Card

Weather Update: UP में गर्मी का ब्रेक! 18 से 20 अप्रैल के बीच झमाझम बारिश के आसार, जानिए अपने जिले का हाल

गर्मी से बेहाल UP वालों के लिए अच्छी खबर है! कुछ जिलों में जहां अभी तेज धूप और गर्म रातें परेशान कर रही हैं, वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में झमाझम बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. जानिए पूरी डिटेल इस खबर में...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से गर्मी ने फिर से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. अप्रैल की चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है. पंखे-कूलर भी अब पुरे दम से चलने लगे हैं, लेकिन राहत की खबर यह है कि मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है.

मौसम विभाग की मानें तो 17 अप्रैल से ही पूर्वी यूपी में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. हालांकि, प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में मौसम अभी शुष्क बना रहेगा. अच्छी खबर ये है कि 18 से 20 अप्रैल के बीच यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार हैं, जिससे तपती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.

बारिश के साथ तेज़ रफ्तार हवाएं चलने की संभावना है

मौसम विभाग का कहना है कि कई जगहों पर 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है और इसके साथ बारिश भी हो सकती है.इसके साथ-साथ गरज चमक के साथ बारिश भी होगी, जिससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है.

इन जिलों में गर्म रातें रहेंगी चुनौती

गुरुवार यानी 17 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में "उष्ण रात्रि" यानी गर्म और उमस भरी रातें हो सकती हैं. इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, एटा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिले शामिल हैं.

तापमान का पारा चढ़ा, हीट इंडेक्स 50 डिग्री तक पहुंचा

मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में ताप सूचकांक (Heat Index) 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. यह गर्मी और उमस का मिला-जुला असर होता है, जिससे असल महसूस होने वाला तापमान और ज्यादा होता है. गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, आज़मगढ़, मऊ, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज जैसे पूर्वांचल के जिलों के साथ-साथ लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, हरदोई, अमेठी, अयोध्या, रायबरेली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, शामली जैसे जिले भी इस हीट वेव की चपेट में हैं.

बदलता मौसम, संभलने की ज़रूरत

मौसम में इस बदलाव को देखते हुए लोगों को थोड़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. दिन में धूप से बचें, खूब पानी पिएं और तेज़ हवाओं के दौरान बाहर निकलने से बचें. 18 से 20 अप्रैल के बीच अगर बारिश होती है तो गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है, मगर तेज हवाएं नुकसान भी पहुंचा सकती हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है.

calender
17 April 2025, 08:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag