Weather Update: गर्मी से बेहाल दिल्ली-NCR को मिलेगा राहत का तोहफा, 10 अप्रैल से होगा मौसम में बदलाव!

दिल्ली और NCR में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है लेकिन जल्दी ही मौसम में बदलाव होने वाला है. 10 अप्रैल से तेज हवाएं चलने लगेंगी और बादल भी दिखेंगे जिससे तापमान में गिरावट होगी और गर्मी से राहत मिलेगी. जानिए किस दिन से आपको राहत मिलेगी और किस दिन मौसम होगा सबसे खुशनुमा! गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवासियों के लिए ये खबर राहत की सौगात ले कर आई है. पूरा पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Weather Update: दिल्ली और NCR में इन दिनों गर्मी का आलम बहुत भयंकर हो गया है. दिन में भीषण तपिश और रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. आसमान से बरसती हुई आग की तरह तपती धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. हालांकि, इस गर्मी के बीच राहत की एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में तापमान में गिरावट और राहत की संभावना है.

हीटवेव का दौर जारी, 9 अप्रैल तक रहेगा गर्मी का असर

दिल्ली में फिलहाल हीटवेव चल रही है जो 9 अप्रैल तक जारी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इस हीटवेव के कारण लोग बहुत परेशान हैं. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, और गुड़गांव में भी हीटवेव का असर रहेगा. नोएडा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री, गाजियाबाद का 40 डिग्री और गुड़गांव का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसके अलावा हवाओं की गति भी 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रहने वाली है.

10 अप्रैल से मौसम में बदलाव: तेज हवाओं और बादलों से मिलेगी राहत

लेकिन अब राहत की खबर भी सामने आ रही है. 10 अप्रैल से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. तेज हवाएं और बादल दिल्ली-NCR की तरफ आ रहे हैं, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी. 10 अप्रैल से हवाओं की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ जाएगी और 12-13 अप्रैल तक यह हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं. इसके साथ ही बादल भी दिखेंगे और मौसम खुशनुमा हो जाएगा. यही नहीं, इस बदलाव के साथ कुछ दिन तक हवाएं भी चलती रहेंगी, जिससे वीकेंड बेहद आरामदायक रहेगा.

गर्मी का असर और हवा की रफ्तार: दिल्ली-NCR में क्या होगा आज?

आज के दिन के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी तापमान लगभग इसी रेंज में रहने की उम्मीद है. नोएडा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में भी यही तापमान रहने की संभावना है, जबकि गुड़गांव में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहेगा.

इस दौरान हवा की गति 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी, जिससे थोड़ी सी राहत मिल सकती है. हालांकि, इस बीच एक येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जो नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव के लिए भी है. इसलिए, यह जरूरी है कि लोग गर्मी से बचने के लिए अपनी सेहत का खास ध्यान रखें.

खुशनुमा वीकेंड की संभावना

दिल्ली-NCR में आने वाला वीकेंड (13-14 अप्रैल) अब कुछ खास होने वाला है. इस दौरान तापमान में मामूली गिरावट आएगी, हवाएं तेज होंगी और बादल भी दिखेंगे. यह गर्मी से राहत पाने के लिए एक बेहतरीन समय हो सकता है. अगर आप गर्मी से तंग आ चुके हैं तो यह वीकेंड आपके लिए राहत लेकर आ सकता है.

calender
08 April 2025, 07:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag