अयोध्या: नए साल पर राम मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भक्तों की दिखने लगीं लंबी कतारें

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंदिर के मुख्य द्वार पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Ayodhya Tourism: नए साल का जश्न शुरू हो चुका है और इस बार उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है, जहां लोग आमतौर पर ठंड के मौसम में पहाड़ों का रुख करते हैं, वहीं इस बार अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ तेजी से बढ़ रही है.

राम मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़

आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य द्वार पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. नए साल पर भगवान राम के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए भक्त दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं. मंदिर प्रशासन ने इस भीड़ को नियंत्रित करने और दर्शन प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.

पर्यटन में नया बदलाव

बताते चले कि जहां एक ओर ठंड के मौसम में पर्यटक आमतौर पर पहाड़ों की ओर रुख करते थे, वहीं इस बार अयोध्या एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है. राम मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था और उत्सुकता ने इस ऐतिहासिक स्थल को नए साल के जश्न का मुख्य केंद्र बना दिया है.

सुरक्षा और व्यवस्था

वहीं राम मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. मंदिर परिसर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दर्शन के समय को बढ़ा दिया गया है.

आस्था का अनोखा संगम

इसके अलावा आपको बता दें कि नए साल के इस मौके पर अयोध्या का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है. श्रद्धालुओं की आवाजाही और मंदिर परिसर की रौनक ने अयोध्या को इस बार की सर्दियों में सबसे खास बना दिया है.

calender
29 December 2024, 05:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो