अंबेडकर से जुड़ी सभी पोस्ट हटाएं, कांग्रेस का दावा- एक्स ने नोटिस भेज बनाया दबाव

कांग्रेस के कई नेताओं ने अमित शाह के मंगलवार को राज्यसभा में दिए गए भाषण का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया था. इस वीडियो में वह संविधान पर बहस के दौरान अंबेडकर पर टिप्पणी करते दिख रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा राज्यसभा में अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर विवाद छिड़ गया है. कांग्रेस ने अब इसको लेकर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि उसे सोशल मीडिया एक्स से एक नोटिस मिला है, जिसमें अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान से संबंधित सभी पोस्ट को हटाने को कहा गया है.

कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को कहा कि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक नोटिस मिला है. यह नोटिस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े उस वीडियो क्लिप को शेयर करने के लिए मिला है, जिसमें गृहमंत्री संविधान पर बहस के दौरान अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं. 

क्या कहा गया है नोटिस में?

कांग्रेस सूत्रों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एक्स की ओर से भेजे गए नोटिस में कंपनी ने गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र की ओर से भेजे गए नोटिस का जिक्र किया है, जिसमें कंपनी को बताया गया है कि शेयर की गई सामग्री भारतीय कानून का उल्लंघन करती है.

क्या है मामला, क्यों मिला नोटिस?

दरअसल, कई कांग्रेस सांसदों और नेताओं ने अमित शाह के मंगलवार को राज्यसभा में दिए गए भाषण का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया था. इस वीडियो में अमित शाह संविधान पर बहस के दौरान अंबेडकर पर टिप्पणी करते दिख रहे हैं. इन्हीं वीडियो पर आपत्ति जताई गई है, जिसके बाद एक्स ने नोटिस भेजा है.

कांग्रेस और अन्य दल कर रहे माफी की मांग

शाह के बयान के बाद कांग्रेस ने शाह से माफी की मांग की और कहा कि प्रधानमंत्री को बीआर अंबेडकर का अपमान करने के लिए गृह मंत्री को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए. शाह के बयान के विरोध में कई अन्य विपक्षी दल भी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसकी वजह से संसद में भी बुधवार को काफी हंगामा हुआ और दोनों सदनों की कार्य़वाही स्थगित करनी पड़ी थी.

calender
19 December 2024, 09:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो