Explainer: गेंद-बल्ले की जगह बंदूक थामने वाले क्रिकेटर्स, जानिए फौज में किसको क्या मिली है जिम्मेदारी?
Republic Day 2024: 26 जनवरी को पूरा देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है, इस मौके पर आपके किए लेकर आए हैं भारतीय क्रिकेटर्स से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां.
Republic Day 2024: डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान के रूप में देश को एक बहुमूल्य उपहार दिया. इसने देश को भविष्य की यात्रा के लिए रास्ता दिखाया. इसे बनाने में अम्बेडकर ने अपनी पूरी ताकत लगा दी, न तो दिन को दिन माना और न ही रात को रात माना. संविधान से ही देश में हर एक को समान दर्जा मिला है. 26 जनवरी को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस दिन देश में कई खास प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर आज आपके लिए भारतीय क्रिकेटर्स से जुड़ी खास बातें लेकर आए हैं.
गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है?
1947 में हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली ही थी. उस समय हमारे देश में संविधान नहीं था, यानी कुछ बुनियादी नियम जिनका पालन नागरिकों और सरकार दोनों को करना पड़ता था. ऐसे सभी नियमों के सम्मिलित रूप को संविधान कहा जाता है. जो आजादी के तीन साल तक भारत के पास नहीं था. भारत को अपना संविधान वर्ष 1950 में मिला.
ये भी पढ़िए... भारत के 75 वें गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें इस तरह से शुभकामनाएं
गणतंत्र का जश्न
भारत इस साल अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसके लिए कई प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है, जिसका मुख्य आकर्षण भारत की समृद्ध परंपरा, सांस्कृतिक विरासत, देश की प्रगति और भारतीय सेना, भारतीय नौसेना द्वारा एयर शो दिखाने वाली झांकियां हैं. और भारतीय वायु सेना. गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल और बीटिंग द रिट्रीट समारोह पहले से ही सभी भारतीय राज्यों की राजधानियों में पूरे जोरों पर किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए... गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे फ्रांस के राष्ट्रपति, आज जयपुर में पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों का रोड शो
टीम इंडिया के वो खिलाड़ी जिन्होंने पहनी वर्दी
गणतंत्र दिवस के मौके पर आपके लिए लेकर आए हैं आपके उन फेवरेट खिलाड़ियों से जुड़ी जानकारियां, जो खेल के साथ-साथ देश की सेवा में भी अपना योगदान दे रहे हैं. भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो फौज में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस लिस्ट में एमएस धोनी से लेकर सचिन तक के नाम शामिल हैं.
सचिन तेंदुलकर
लिस्ट में पहला नाम आता है क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का. इन्होंने भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सचिन तेंदुलकर भारतीय वायु सेना का हिस्सा हैं. वह भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन भी हैं. यह सम्मान पाने वाले वह पहले क्रिकेटर है, सचिन वायुसेना का सुखोई विमान भी उड़ा चुके हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज करने वाले महेंद्र सिंह धोनी को कूल केप्टन के नाम से भा जाना जाता है, लेकिन आपको बता दें कि वो बचपन से ही एक सैनिक बनना चाहते थे. धोनी का ये सपना भी हुआ है. धोनी की कप्तानी में भारत ने कई मैच जीते हैं. उनकी उपलब्धियों को देखते हुए धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक से सम्मानित किया था. उनको ये रैंक भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट में मिली थी.
लेफ्टिनेंट कर्नल हेमू
भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज लेफ्टिनेंट कर्नल हेमू अधिकारी का नाम शामिल है, जिनका टेस्ट करियर दूसरे विश्व युद्ध के कारण देर से शुरू हुआ. हेमू अधिकारी ने 21 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 872 रन बनाए. हेमू वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी थे.
कपिल देव बने लेफ्टिनेंट कर्नल
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम है, जिनका नाम पहली बार 2008 में प्रादेशिक सेना में शामिल होने के बाद सामने आया था. सेना ने कपिल को एक आइकन के रूप में उभारा और उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सम्मानित किया गया. भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले कपिल देव ने सेना की वर्दी पहनकर देश की सेवा की और तिरंगे को सलामी देकर सबका दिल जीता.
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 367 मैचों में 711 विकेट लिए हैं, और 3500 से ज्यादा रन भी बनाए. उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब सरकार ने उन्हें डिप्टी एसपी बनाया है.