Republic Day 2024: भारत में कल यानी शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होने वाला है. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले पर झंडा तोलन करेंगे. जिसमें तमाम तरह की झांकियां और परेड का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मौजूद रहेंगे. फ्रांसीसी राष्ट्रपति आज सीधे भारत के जयपुर पहुंचेंगे, जहां पीएम मोदी का आज विजिट होने वाला है. इतना ही नहीं आज पीएम आमेर का किला, हवा महल के साथ जंतर मंतर का दौरा करने वाले हैं.
इस साल का गणतंत्र दिवस काफी विशेष रहने वाला है, भारत कल 75वां दिवस मनाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों होंगे. मैक्रों आज भारत के जयपुर में सीधा लैंड करेंगे. जहां आज पीएम नरेंद्र मोदी पर्टयन स्थल घूमेंगे. जबकि राष्ट्रपति मैक्रों दो दिनों तक भारत के दौरे पर रहने वाले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मोदी के साथ मैक्रों जंतर मंतर,आमेर का किला, हवा महल जाएंगे. इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर मैक्रों के स्वागत में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है.
वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बता दें कि कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की उपस्थिति में लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन दिखने वाला है. दरअसल दोनों के सिर के ऊपर से लड़ाकू विमानों की मंडली उड़ान भरने वाली है.
जिसमें वायुसेना के 29 लड़ाकू विमान के साथ 13 हेलीकॉप्टर और एक धरोहर विमान, आठ मालवाहक विमान के अलावा कुल 51 हवाई विमान अपना करतब दिखाने वाले हैं. इस सुंदर दृश्य को देखने के लिए पीएम मोदी के साथ फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों उपस्थित होंगे. इस दौरान सुखोई-30, जगुआर, सी-130, तेजस लड़ाकू विमान अपने अंदाज में कई तरह करतब दिखाते हुए आकाश में उड़ान भरेंगे. जिसका नजारा देखने में बहुत मन भावक होगा. First Updated : Thursday, 25 January 2024