Republic Day: गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर दिखेगा भारत का दम, इन स्वदेशी हथियारों का होगा प्रदर्शन

Republic Day: गणतंत्र दिवस समारोह के महज 2 दिन बचे हैं. ऐसे में राजधानी दिल्ली में परेड की रिहर्सल शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि इस बार भारत स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन करेगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Republic Day:  26 जनवरी 2024 से ठीक 75 वर्ष पहले वर्ष 1950 में भारत में पहली बार गणतंत्र दिवस का समारोह मनाया था. इसके बाद से ही हर साल 26 जनवरी के दिन राजधानी दिल्ली में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस समारोह में भारतीय सेना की ताकत का भव्य नजारा देखने को मिलता है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. हालांकि इस बार गणतंत्र दिवस परेड पिछले सालों की तुलना में काफी अलग होने वाला है.

दरअसल, अबतक गणतंत्र दिवस के परेड में भारत के साथ साथ विदेशी हथियारों का भव्य प्रदर्शन किया जाता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत अपने स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन करने जा रहा है. तो चलिए इन हथियारों के बारे में जानते हैं.

पिनाका रॉकेट लॉन्चर-

पिनाका रॉकेट का नाम भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर रखा गया है. इस रॉकेट की खासियत यह है कि, ये 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दाग सकती है. यानी हर 4 सेकेंड में एक रॉकेट दागने की क्षमता है. पिनाका रॉकेट की रेंज 7 किलोमीटर के नजदीक टारगेट से लेकर 90 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर सकता है. पिनाका रॉकेट की एक और खासियत ये भी है कि, ये किसी भी मौसम और परिस्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

प्रचंड हेलिकॉप्टर-

भारत के स्वदेशी हथियारों में से एक प्रचंड हेलिकॉप्टर भी है. यह एक लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर है जो 16,400 फीट की ऊंचाई तक हथियार लेकर उड़ने की क्षमता रखती है.  इस हेलीकॉप्टर को भारतीय सेना और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने मिलकर तैयार किया है. इस हेलीकॉप्टर की बनावट की बात करें तो यह 15.5 फीट ऊंचा और 51.10 फीट लंबा है.

ध्रुव हेलिकॉप्टर-

इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर हेलीकॉप्टर ध्रुव को भी प्रदर्शित की जाएगी. इस हथियार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL ने तैयार किया है. वर्तमान समय में भारत की तीनों सेनाओं के पास भारी मात्रा में इस शानदार हेलीकॉप्टर की फ्लीट है. इसकी हेलिकॉप्टर की खासियत ये भी है कि, इससे हमला भी किया जा सकते हैं. साथ ही इसकी एक और खासियत ये भी है कि, इस हेलिकॉप्टर में 12 सैनिक बैठ सकते हैं.

BMP-2 टैंक हथियार की खासियत-

गणतंत्र दिवस के मौके पर BMP-2 टैंक का हथियार भी परेड में  प्रदर्शन किए जाएंगे.  बता दें कि, इस हथियार को कुछ साल पहले तक रूस से खरीदा जाता था. यह हथियार की खासियत यह है कि, 30MM वाली मशीनगन से लैस होता है जो हर तरफ घूम कर वार सकता है. इस टैंक का वजन इतना कम होता है कि, इसे पहाड़ी क्षेत्रों में ले जाना आसान होता है.

MR-SAM मिसाइल के बारे में-

MR-SAM मिसाइल को डीआरडीओ ने इजरायल की IAI कंपनी की मदद से बनाया था. यह मिसाइल मध्यम रेंज की सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइल है. इस मिसाइल की खासियत ये भी है कि, यह 2448 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दुश्मनों की तरफ हमला कर सकती है. इसकी एक और खासियत ये भी है कि, जब यह मिसाइल दागती है तो इसकी स्पीड काफी ज्यादा तो होती ही हैं लेकिन धुआं बिल्कुल कम निकलता है. अगर इस मिसाइल को आसमान में सीधे छोड़ दिया जाए तो यह 16 किमी तक के टारगेट को गिरा सकती है.

calender
24 January 2024, 10:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो