गणतंत्र दिवस परेड में भारत ने अपनी बढ़ती ताकत और समृद्ध विरासत के भव्य प्रदर्शन के साथ 75 वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया. इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों थे.
गणतंत्र दिवस परेड में मिसाइल, ड्रोन जैमर, निगरानी प्रणाली, वाहन पर लगे मोटार्र और बीएमपी-2 पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों जैसे घरेलू हथियारों सहित सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन किया गया.
इस बड़े समारोह में पहली बार तीनों सेवाओं का महिला दस्ता शामिल हुई. वहीं परेड समापन होने के बाद पीएम मोदी वहां बैठे दर्शकों के बीच जाकर उनका अभिवादन किया.
इस दौरान की कई तस्वीरें पीएम मोदी ने अपने एक्स पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है, 'यहां हमारे जीवंत गणतंत्र दिवस समारोह की झलकियां हैं. भारत की ताकत और विविधता को प्रदर्शित करने वाली एक शानदार परेड'.
इस बार गणतंत्र दिवस की परेड की दिग्गजों की झांकी देखने को मिली जो बेहद शानदार था. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन विभाग का भी झांकी भी देखने को मिली.