Ram Mandir: राम मंदिर पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान, बोले- '500 वर्ष बाद मनुवाद की वापसी'

Ram Mandir: कांग्रेस नेता उदित राज ने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है. इसके साथ ही कई विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साध रहे हैं

Tahir Kamran
Tahir Kamran

Ram Mandir:  आने वाले 22 जनवरी को अयोध्या में होने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर एक ओर जहां पूरा देश उत्साहित है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों ने मंदिर को लेकर सियासत तेज कर दी है. इस दौरान राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज हो गया है और इसी कड़ी में कांग्रेस नेता उदित राज ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि मतलब पांच सौ वर्ष बाद मनुवाद की वापसी हो रही है. 

क्या कहा कांग्रेस नेता ने?

अपने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने  के साथ ही कांग्रेस नेता उदित राज ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि ,"ये लोग (भाजपा) दलितों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों का विरोध करते हैं, उनके लिए नौकरियां खत्म कर चुके हैं और उन्हें प्रशासन से बाहर कर रहे हैं. यही 'मनुवाद' है.'

इसके साथ ही उन्होंने हिमांत बिस्वा के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि कहा कि "उन्होंने 'शूद्रों' का काम ब्राह्मणों, क्षत्रियों और वैश्यों की सेवा करना है. जब हमने उनसे पूछा कि उनका इरादा क्या है? तो उन्होंने डिलीट कर दिया (ट्वीट) और भाग गए". 

प्रधानमंत्री पर भी कसा तंज 

उदित राज ने राम जन्मभूमि मंदिर पर हो रही सियासत में अपना योगदान देते हुए प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री भगवान राम नहीं है कि वो निसाद के घर जा रहे हैं. वो संवैधानिक पद पर हैं. अगर वो लाभार्थी के घर गए थे तो वो कहा जाना चाहिए." बता दें कि प्रधानमंत्री हाल ही में अयोध्या दौरे पर थे जहां वो एक निसाद के घर गए थे.

संजय राऊत ने भी की भगवान राम को लेकर विवादित टिप्पणी 

सभी विपक्षी दल राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जमकर राजनीति कर रहे हैं. इसी बीच  शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकनें की कोशिश की है. उन्होंने न सिर्फ भाजपा पर निशाना साधा बल्कि भगवान राम को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की है.

उन्होंने कहा कि "अब भाजपा की ओर से 22 जनवरी को ऐलान होगा कि हम प्रभु श्री राम को चुनाव में खड़ा कर रहे हैं, सिर्फ यही बाकी रह गया है. राम जी के नाम पर इतनी राजनीति हो रही है कि सिर्फ यही कहना बाकी है कि हमारे उम्मीदवार श्री राम होंगे."  इतना ही नहीं, उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि यह भाजपा का समारोह है,  इसमें शुद्धता कहां है.

calender
01 January 2024, 03:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो