दीदी के बाद अब जीजा की बारी! रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में एंट्री को लेकर किया इशारा

Robert Vadra News: प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा जल्‍द राजनीति में डेब्‍यू कर सकते हैं. उन्‍होंने इस ओर इशारा किया. उनकी पत्‍नी हाल ही में वायनाड से लोकसभा सदस्‍य बनी हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने अपना पुराना वीडियो शेयर किया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Robert Vadra News: गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने हाल ही में यह संकेत दिया है कि वह जल्द ही राजनीति में कदम रख सकते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पुराने वीडियो को शेयर किया, जिसमें उनसे यह सवाल पूछा गया था कि क्या वह भविष्य में चुनावी राजनीति में आएंगे. इस वीडियो को शेयर करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा, "मैं जल्द जॉइन करूंगा."

रॉबर्ट वाड्रा का बयान

वीडियो में रॉबर्ट वाड्रा से सवाल किया गया था, "आप बहुत काम करते हैं, सोशल वर्क करते हैं, क्या हम आपको चुनावी राजनीति में देखेंगे? प्रियंका गांधी तो पहले ही आ चुकी हैं." इस पर वाड्रा ने कहा, "अभी जो जनता चाहेगी, वही होगा. मेरे चाहने से कुछ नहीं होगा. यह प्रियंका का समय है, मेरा समय नहीं है. मैं प्रियंका के लिए काम करूंगा, अपने लिए बाद में." उन्होंने यह भी कहा कि वह बहुत खुश हैं कि वायनाड के लोगों ने प्रियंका गांधी को चुना.

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की राजनीति

हाल ही में प्रियंका गांधी वायनाड से लोकसभा सदस्य बनीं हैं. चुनाव के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी सीट से चुनाव लड़ने का इरादा जताया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. अब देखना होगा कि रॉबर्ट वाड्रा का ताजा बयान राजनीति में आने के उनके इरादे को सच साबित करता है या नहीं.

रॉबर्ट वाड्रा पहले भी राजनीति में आने की बात कह चुके हैं, लेकिन अब तक इसका कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. उनका यह बयान एक नई राजनीतिक दिशा की ओर इशारा कर सकता है.

बीजेपी और परिवारवाद का मुद्दा

रॉबर्ट वाड्रा की राजनीति में एंट्री को लेकर बीजेपी पहले ही कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती रही है. अगर वाड्रा राजनीति में आते हैं, तो बीजेपी के पास इसे लेकर नया मुद्दा मिल सकता है. ऐसे में कांग्रेस के लिए यह स्थिति थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है, खासकर जब पार्टी पहले से ही मुश्किल दौर से गुजर रही है.

कांग्रेस में अगला नेतृत्व

राजनीतिक पंडितों का मानना है कि प्रियंका गांधी ही कांग्रेस पार्टी की अगली उत्तराधिकारी हो सकती हैं, न कि राहुल गांधी. अगर रॉबर्ट वाड्रा राजनीति में आते हैं तो यह पार्टी के लिए एक बड़ा कदम होगा, लेकिन इसके साथ ही कुछ नए विवाद भी खड़े हो सकते हैं.

रॉबर्ट वाड्रा की राजनीति में कदम रखने की संभावना

रॉबर्ट वाड्रा ने पहले भी कहा था कि प्रियंका गांधी की सांसद बनने से उनका सपना पूरा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा था कि वह सक्रिय राजनीति के लिए तैयार हैं और कांग्रेस जब चाहेगी, वह राजनीति में आ सकते हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि प्रियंका गांधी संसद में बीजेपी द्वारा छुपाए जा रहे मुद्दों को उठाएंगी, खासकर एजेंसियों के दुरुपयोग और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर. अब यह देखना होगा कि रॉबर्ट वाड्रा का यह बयान राजनीति में आने की दिशा में किस रूप में बदलता है और कांग्रेस को इसका कितना फायदा या नुकसान होता है.

calender
03 December 2024, 01:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो