Rozgar Mela : आज देश में 45 जगहों पर रोजगार मेला का होगा आयोजन, पीएम मोदी 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

आज होने वाले रोजगार मेले का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। पीएम मोदी 71 हजार युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

calender

मंगलवार 16 मई को देश के कई हिस्सों में पांचवां प्रधानमंत्री रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। यह 45 स्थानों पर लगेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। जिसके बाद भारत में सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र का आंकड़ा 359000 पर पहुंच जाएगा।

पीएम मोदी सुबह करीब 10.30 बजे युवाओं को ज्वॉइंनिंग लेटर बांटेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। यह भर्तियां केंद्र सरकार ते विभिन्न विभागों में की जाएगी।

वर्चुअल माध्यम से दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र

आज होने वाले रोजगार मेले का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। पीएम मोदी 71 हजार युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। अप्वॉइंटमेंट लेटर लाभार्थियों को नौकरी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ये भी ये भर्तियां की जा रही हैं। केंद्र सरकार का यह कदम से देश में बेरोजगारी को कम करना है।

इन विभागों में होगी हायरिंग

रोजगार मेले में जिन 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। उन्हें सरकार ने अलग-अलग विभागों में नौकरी दी जाएगी। इनमें वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क टाइपिस्ट, जूनियर लेखा क्लर्क, भारतीय डाक सेवक, डाक निरीक्षक ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, लोवर डिविजन क्लर्क, सब डिविजन अधिकारी, टैक्स असिस्टेंस, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक प्रोफेसर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, सहायक लेखा अधिकारीa, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, मंडल लेखाकार, लेखा परीक्षक, जैसे कई पद शामिल हैं।

बीजेपी सरकार के 9 साल

केंद्र में साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई थी। जिसके बाद देश में कई क्षेत्रों में देश की जनता के लिए अहम फैसले लिए गए व योजनाएं चलाई गई। मोदी सरकार के कार्यों से खुश होकर वर्ष 2019 में जनता ने बीजेपी को एक फिर अपना वोट दिया। अब मोदी सरकार को पूरे 9 साल हो गए हैं। बता दें पिछले साल अक्टूबर के महीने में पीएम मोदी ने 10 लाख भर्तियां करने का ऐलान किया था। जोकि रोजगार मेले के माध्यम से की जा रही है। First Updated : Tuesday, 16 May 2023