किसान आंदोलन की वजह से रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देख लें ट्रेफिक एडवाइजरी

किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली के कई रास्ते सील कर दिए गए हैं. रास्ते पर बड़े-बड़े सीमेंट के ब्लॉक खड़े कर दिए गए हैं, ऐसे में जानें दिल्ली के कौन-कौन से रास्ते खुले हैं.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Farmer Protest: किसानों आंदोलन के चलते राजधानी में सभी सीमाओं पर पुलिस का कड़ा पहरा कर दिया गया है. किसानों को दिल्ली में घुसने ना देने के लिए बड़े-बड़े सीमेंट के ब्लॉक खड़े कर दिए गए हैं, इसके साथ ही बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेडिंग के ऊपर कटीले तार लगाएं गए हैं

जाम ने जनता परेशान

किसान आंदेलन जब से शुरु हुआ है तब से लोगों को कई तरीके की मुशकिलों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली की जनता को आफिस जानें में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ ही अस्पताल, स्कूल जानें में भी काफी दिक्कत देखी जा रही है.  ऐसे में यह बात जानना काफी  जरूरी है कि दिल्ली जाने के लिए कौन-कौन से रास्ते खुले हैं और कौन-कौन से रास्ते बंद हैं.

ये बॉर्डर सील

किसान आंदोलन होने की वजह से दिल्ली का सिंघु बॉर्डर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं कल तक लोग पैदल यात्रा कर पा रहे थे, लेकिन अब पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए भी रास्ता बंद कर दिया गया है. पैदल यात्री जर्सी बैरियर फलांग कर दिल्ली की सीमा में आ रहे हैं. जहां-जहां पैदल जाने के लिए रास्ता था, उसे डंपर लगाकर बंद किया जा रहा है. 

वहीं दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर आना जाना पूरी तरह से बंद है. पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर काफी कड़ा पहरा दे रही है, काफी सारे बैरिकेडिंग लगाए गए है.  इसके साथ ही हरियाणा और दिल्ली पुलिस के बीच पहले के मुकाबले तालमेल ज्यादा देखने को मिल रहा है. यहां सीमा सुरक्षा बल कर्मियों की भी तैनात किया गया है.

एडवाइजरी जारी की गई

दिल्ली जाने के लिए उत्तर प्रदेश की तरफ से रास्ते खुले हैं. नोएडा और  गाजियाबाद की तरफ से जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक सामान्य देखा गया है. वहीं बॉर्डर पर चेकिंग की वजह से कुछ रास्ते प्रभावित हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके कहा कि डीएनडी फ्लाईवे पर चेकिंग की वजह से , डीएनडी फ्लाईवे के दोनों कैरिजवे पर भारी ट्रैफिक है. नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा जाने वाले लोगों को चिल्ला बॉर्डर मार्ग के रास्ते जाने की सलाह दी गई है.

15 फरवरी को रेलवे ट्रैक जाम

15 फरवरी यानि आज रेलवे ट्रैक को जाम किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे से चार बजे तक जुठेके, सुनाम, राजपुरा, मानसा, मोगा, मलोट, फतेहगढ़ चूड़ीयां में रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा. किसानों के धरने की वजह से मलोट रेलवे स्टेशन से श्रीगंगानगर सहित अन्य शहरों में जाने वाली लगभग पांच ट्रेनें  प्रभावित हो सकती हैं

कौन सी पांच ट्रेन होगी प्रभावित 

  • अंबाला से श्रीगंगानगर जाने वाली दो ट्रेन प्रभावित हो सकती है.
  • बठिडा से श्रीगंगानगर को जाने वाली एक ट्रेन प्रभावित हो सकती है.
  • श्रीगंगानगर से अंबाला को जाने वाली दो ट्रेनें प्रभावित हो सकती है.
  • राजस्थान हरियाणा सहित अन्य शहरों में जाने वाले यात्रियों को किसानों के धरने के कारण परेशानी होगी.
calender
15 February 2024, 09:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो