Rozgar Mela 2023 : आज पीएम मोदी ने 70 हजार नए कर्मियों को सौंपे अपॉइंटमेंट लेटर
Rozgar Mela 2023 : पीएम मोदी ने आज 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा आज पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने के लिए तत्पर है।
Rozgar Mela 2023 : मंगलवार 13 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी नेआज 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र बांटे। केंद्र सरकार की यह पहल रोजगार मेले के तहत शुरू की गई रही है। सरकार का उद्देश्य अगले डेढ़ साल तक 10 लाख लोगों को सराकरी नौकरी प्रदान करना है। आज इस कार्यक्रम में पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और उन्होंने नव नियुक्त कर्मचारियों को अपॉइंटमेंट लेटर सैंपा।
पीएम मोदी का संबोधन
PM Shri @narendramodi distributes 70,000 appointment letters under Rozgar Mela. https://t.co/FlF8hHeaxC
— BJP (@BJP4India) June 13, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज एक बार फिर 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। मुझे खुशी है कि भाजपा के शासन वाली राज्य सरकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेले आयोजित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसे अभियानों से युवाओं का सामर्थ औक ज्यादा बढ़ा है।
ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सररकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं।
— BJP (@BJP4India) June 13, 2023
जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है। आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित… pic.twitter.com/D9aWjaChIh
पीएम मोदी ने कहा आज पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने के लिए तत्पर है। कठिनाइयों के बाद भी भारत अपनी अर्थव्यव्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। उन्होंने कहा देश में चल रहा रोजगार अभियान पारदर्शिता और सुशासन का भी प्रमाण है।
सरकारी विभागों में मिली नौकरी
नव नियुक्त कर्मचारियों को सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी दी गई है। इस अवसर पर देश की 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह योजना केंद्र सराकर की एक अहम पहल है। सरकार का कहना है कि देश में आने वाले समय में लोगों को नौकरी देने में रोजगार मेला अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही यह योजना युवाओं को उनके सशक्तिकरण व राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।