'कटेंगे तो बंटेंगे' RSS ने दिया संदेश; क्या बोले- दत्तात्रेय होसबोले?

RSS Message To Hindu In Bangladesh: सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान का RSS ने भी समर्थन किया है. संघ की मथुरा बैठक में RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि इसका अर्थ यह है कि एकता की जरूरत है और इसे व्यवहार में उतारना चाहिए. लोग इसे समझ रहे हैं और इस पर अमल भी कर रहे हैं. आगे पढ़िये उन्होंने और क्या कहा है?

JBT Desk
JBT Desk

RSS Message To Hindu In Bangladesh: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता का समर्थन किया है. उनका कहना है कि हिंदू समुदाय को बांग्लादेश में ही रहना चाहिए और वहां से पलायन की जरूरत नहीं होनी चाहिए. होसबोले ने बताया कि 1947 में बांग्लादेश का यह क्षेत्र भारत से अलग हुआ था और 1971 में पाकिस्तान से स्वतंत्र होकर यह एक नया देश बना, जिसमें भारत की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समुदाय का उस क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान है और हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाए जाने चाहिए.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक इस समय उत्तर प्रदेश के मथुरा में हो रही है. बैठक के दौरान प्रेस मीट में होसबोले ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान "हिंदू बंटेंगे तो कटेंगे" का समर्थन करते हुए कहा कि यदि हिंदू समाज एकजुट नहीं रहेगा, तो समाज में विघटन हो सकता है.

भेदभाव से हिंदू समाज कमजोर होगा

होसबोले ने जाति और भाषा के आधार पर भेदभाव को हिंदू समाज के लिए खतरा बताया और आगाह किया कि यदि हिंदू समाज में भेदभाव बढ़ेगा, तो यह उसकी एकता को कमजोर करेगा. उनका कहना है कि समाज की एकता लोक कल्याण के लिए जरूरी है, और हिंदू एकता ही समाज में शांति का मार्ग प्रशस्त कर सकती है. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की एकता को कमजोर करने के लिए बाहरी शक्तियां सक्रिय हैं, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

मथुरा में संघ के 46 प्रांतों के प्रतिनिधियों की बैठक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक मथुरा के पास गौ ग्राम में शुरू हो गई है, जिसका उद्घाटन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया. बैठक में संघ के 46 प्रांतों से 393 वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. यह बैठक 26 अक्टूबर की शाम तक चलेगी और इसमें सभी सह सरकार्यवाह और सभी अखिल भारतीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे. बैठक में संघ रचना के विभिन्न पदों से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित हैं.

calender
26 October 2024, 04:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो