Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार ने मानवाधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाल ही में, दो हिंदू पुजारियों की गिरफ्तारी ने इस मुद्दे को और गंभीर बना दिया है. इन घटनाओं के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने 4 दिसंबर को इंदौर में बड़ा विरोध-प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की है.
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाने की घटनाएं बढ़ गई हैं. इंदौर में RSS और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई और विरोध प्रदर्शन का आयोजन तय किया गया.
RSS ने इंदौर में 4 दिसंबर को लालबाग पर विरोध-प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है. इस प्रदर्शन में संघ परिवार के अनुषांगिक संगठन, भाजपा के नेता और आम नागरिक शामिल होंगे. प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा जाएगा.
कार्यक्रम के संयोजक पंकज पवार ने बताया कि यह प्रदर्शन हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एकजुटता दिखाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल होंगे और अपनी आवाज उठाएंगे. भाजपा के जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि आंदोलन में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल होंगे. उन्होंने इसे हिंदू समाज की एकजुटता का प्रतीक बताया.
बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले और हिंदुओं के खिलाफ हिंसा से दुनियाभर में आक्रोश है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कई जगहों पर हत्याएं और मंदिरों पर हमले हो रहे हैं. हालिया घटना में, चिन्मय कृष्ण दास को दवाई देने गए दो पुजारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. First Updated : Saturday, 30 November 2024