75th Republic Day: रूसी एंबेसी ने खास अंदाज में मनाया गणतंत्र दिवस, मैं निकला गड्डी लेके...' गाने पर किया शानदार परफॉर्मेंस

Republic Day 2024: देश के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रूसी दूतावास ने खास अंदाज में भारत को बधाई दी है, मामला यह है कि रूसी एंबेसी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Sachin
Edited By: Sachin

Republic Day 2024: देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, इस भव्य समारोह में भारत के मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पधारे हैं. इस मौके पर दुनियाभर लोग भारत को रिपब्लिक डे पर बधाई दे रहे हैं. अभी तक देश में परेड की शुरुआत सैन्य बैंड के साथ होती आई है. लेकिन इस बार कर्तव्यपथ पर 100 महिला सांस्कृतिक कलाकार पारंपरिक वाद्यों के साथ परेड का आगाज किया गया. 

रूसी एंबेसी ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट

देश के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रूसी दूतावास ने खास अंदाज में भारत को बधाई दी है, मामला यह है कि रूसी एंबेसी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने भारतीय मूवी के गाने पर शानदार परफॉर्मेंस किया है. बता दें कि दूतावास की ओर से 1 मिनट 29 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है. जिसमें गदर मूवी का गाना मैं गड्डी लेके निकल... सॉन्ग पर दूतावास के कर्मचारियों ने डांस और स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. 

रूसी बोले- हैप्पी रिपब्लिक डे 

वायरल वीडियो के अंत में रुसी दूतावास के कर्मचारी 'Happy Republic Day' के कार्ड पकड़े हुए दिख रहे हैं. इसी के साथ भारत में मौजूद रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि हम भारतीय नागरिकों को  समृद्ध, खुशहाली और उज्ज्वल अमृत काल बधाई देते हैं. भारत जिंदाबाद... भारतीय-रूसी की दोस्ती हमेशा के लिए अमर रहे. 

कर्तव्यपथ पर दिखी नारी शक्ति की झलक 

आज पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. 2024 का गणतंत्र दिवस कई मायनों में अलग होगा. इस बार कर्तव्य पथ पर विविधता की झलक के साथ-साथ देश के शौर्य की झलक भी दिख रही है.  'विकसित भारत' और 'भारत-लोकतंत्र की मातृका' थीम पर इस वर्ष 13 हजार विशेष अतिथि भाग ले रहे हैं. यह अब ऐसा पल है जहां समाज के सभी लोग देश का उत्सव का मनाने के साथ जन भागीदारी कर रहे हैं. 

calender
26 January 2024, 12:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो