S Jaishankar News : विदेश मंत्री की किताब व्हाई भारत मैटर्स का हुआ विमोचन, किताब में है रामायण का जिक्र

Why India Matters Book Released : कहा कि व्हाई भारत मैटर्स पुस्तक में रामायण के उस संदर्भ को बताया गया है जिसमें भगवान राम धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाते हैं जो मंच पर उनके आगमन का प्रतीक था.

calender

S Jaishankar Book Launch : भारत विदेश मंत्री एस. जयशंकर अपनी विदेशी कूटनीति को लेकर जाने जाते हैं. वह हमेशा अपने फैसलों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बीच विदेश मंत्री अपनी किताब 'व्हाई भारत मैटर्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बुधवार 3 जनवरी को इस किताब का विमोचन हुआ. इस किताब में महाकाव्य रामायण का जिक्र किया गया है. इस बारे में खुद विदेश मंत्री ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस किताब में रामायण का जिक्र किया है, क्यों राम, लक्ष्मण और हनुमान के जरिए भारत के उत्थान का वर्णन किया है?

विदेश मंत्री का बयान

'व्हाई भारत मैटर्स' पुस्तक विमोचन के दौरान एस. जयशंकर ने भारत के उत्थान का वर्णन करते हुए कहा कि इस पुस्तक में रामायण के उस संदर्भ को बताया गया है जिसमें भगवान राम धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाते हैं जो मंच पर उनके आगमन का प्रतीक था. उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि भारत भी उस पल के बहुत पास है. एस. जयशंकर ने इस बुक में जिक्र करते हुए कहा कि मैंने बताया है कि कैसे हम उस परिवर्तन बिंदु पर हैं जहां हमें कई बार अग्निपरीक्षा देनी पड़ रही है. यह सब ठीक राम की तरह है. उन्हें भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था.

प्रत्येक राम को लक्ष्मण की जरूरत- विदेश मंत्री

विदेश मंत्री ने कहा कि रामायण में अच्छे डिप्लोमैट हैं. उन्होंने राम-लक्ष्ण के रिश्ते की तुलना करीबी सहयोगियों के रिश्ते से की. विदेश मंत्री ने कहा कि रामायण में हर कोई हनुमान के बारे में बात करता है, लेकिन वहां एक अंगद भी थे. इसमें शामिल सभी किरदारों ने अपना-अपना राजनयिक योगदान दिया. देश में हम अक्सर राम-लक्ष्मण के प्रेम की बात करते हैं. आज प्रत्येक राम को एक लक्ष्मण की जरूरत होती है. अगर आपके पास भरोसे लायक दोस्त और सहयोगी हैं तो उससे सभी का कल्याण हो सकता है. First Updated : Thursday, 04 January 2024

Topics :