Subrata Roy Passes Away: सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय नहीं रहे, जानिए कैसे निकलेगा आपका फंसा हुआ पैसा?

Sahara Refund Portal: अगर आपने सहारा इंडिया में पैसा लगाया है तो आप केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए रिफंड पोर्टल के जरिए आसानी से 45 दिनों में अपना पैसा वापस पा सकते हैं.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Sahara Refund Portal: सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय का 75 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने 14 नवंबर की रात 10.30 बजे अंतिम सांस ली. 1978 में बिहार के अररिया जिले से गोरखपुर आकर 2000 रुपये में बिस्किट और नमकीन बेचने वाले सुब्रत रॉय ने कंपनी को 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने के सपने को पूरा किया. लेकिन, एक गलती की वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा और उन्होंने अपने सामने कंपनी को गर्त में जाते हुए भी देखा. अगर आपने भी सहारा की किसी स्कीम में पैसा लगाया है तो जानिए कैसे आप घर बैठे अपना पैसा वापस पा सकते हैं.

कैसे फंसे सुब्रत रॉय?

सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने 2008 और 2011 के बीच ओएफसीडी के माध्यम से तीन करोड़ से अधिक निवेशकों से 17,400 करोड़ रुपये जुटाए थे. सितंबर 2009 में, सहारा प्राइम सिटी ने आईपीओ लॉन्च करने के लिए सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए. अनियमितताओं के संदेह और एक निवेशक की शिकायत के चलते सेबी ने अगस्त 2010 में दोनों कंपनियों की जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद कंपनी में करीब तीन करोड़ निवेशकों का पैसा फंस गया.

सहारा रिफंड पोर्टल की मदद लें

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने जुलाई में सीआरसीएल-सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था. जिन लोगों ने 22 मार्च 2022 से पहले सहारा में निवेश किया था, वे इस पोर्टल के जरिए रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ यह जरूरी है कि आपका मोबाइल फोन आधार से लिंक हो. इसके अलावा आधार नंबर भी बैंक खाते से लिंक होना चाहिए. इसके बाद आप पोर्टल पर जाकर अपनी रसीद अपलोड कर रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. 

रिफंड के लिए ये दस्तावेज ज़रूरी

इस पोर्टल से रिफंड पाने के लिए आपको सहारा में निवेश की गई सदस्यता संख्या, जमा खाता संख्या, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, पासबुक, पैन कार्ड (यदि राशि 50 हजार रुपये से ज़्यादा है) प्रदान करना होगा. इन दस्तावेजों की जांच के बाद 45 दिन के अंदर आपके खाते में पैसे आ जाएंगे. इस पोर्टल से करीब 2.5 करोड़ लोगों को फायदा होगा.

calender
15 November 2023, 09:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!