score Card

सैफुल्लाह कसूरी ने पहलगाम हमलों से पल्ला झाड़ा, पीएम मोदी ने दी कड़ी चेतावनी

सैफुल्लाह कसूरी लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर और हाफिज सईद का विश्वसनीय सहयोगी है. इसे पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों का मुख्य मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

लश्कर-ए-तैयबा के वरिष्ठ नेता सैफुल्लाह कसूरी ने एक वीडियो संदेश में यह दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमलों से उसका कोई संबंध नहीं है. वीडियो में वह डरा हुआ नजर आता है और खुद को निर्दोष बताते हुए भारत की मीडिया पर आरोप लगाता है कि उसे झूठा फंसाया जा रहा है. उसने यह भी कहा कि भारत पाकिस्तान में उन्नति रोकना चाहता है.

कसूरी की भारत को चेतावनी

हालाँकि, इससे पहले एक बयान में कसूरी ने भारत को चेतावनी दी थी कि "कश्मीर जल्द ही पाकिस्तान का हिस्सा बन जाएगा," जो उसके इरादों को लेकर संदेह पैदा करता है. कसूरी लश्कर-ए-तैयबा का अहम कमांडर है और आतंकवादी संगठन के संस्थापक हाफिज सईद का करीबी माना जाता है. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, वह संगठन की कई रणनीतिक गतिविधियों का संचालन करता है और कश्मीर में सक्रिय रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) जैसे सहयोगी संगठनों की गतिविधियों में भी उसकी भूमिका अहम है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि इस हमले ने सिर्फ निर्दोष पर्यटकों को ही नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर चोट करने की कोशिश की है. पीएम मोदी ने आतंकियों और उनके मददगारों को "कल्पना से परे सजा" देने की बात कही और देशवासियों को आश्वासन दिया कि न्याय जरूर होगा.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी संदेश दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में दृढ़ है और मानवता में विश्वास रखने वाले सभी देशों से समर्थन की अपेक्षा रखता है. उन्होंने पाकिस्तान को इशारों में चेताया कि भारत की 140 करोड़ जनता की ताकत आतंक के हर संरक्षक को झुका देगी.

calender
24 April 2025, 04:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag