Uttar Pradesh: स्वामी प्रसाद की अखिलेश यादव से शिकायत करने पहुंचे संत परमहंस दास, उनके हिंदू विरोधी बयानों से नाराज हैं संत 

संत परमहंस दास ने इस दौरान स्वामी प्रसाद को पार्टी से बाहर किए जाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद को विवादित बयान देने से रोका जाए नहीं तो उन्हें पार्टी से बाहर किया जाए. 

Akshay Singh
Akshay Singh

Uttar Pradesh: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से नाराज होकर अयोध्या के संत परमहंस दास अखिलेश यादव से मिलने पहुंच गए. मंगलवार को उन्होंने मीडिया को बताया की वह स्वामी प्रसाद की शिकायत करने के लिए अखिलेश के पस जा रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य लगतार हिंदू विरोधी बयान देते रहते हैं जिसके चलते संत परमहंस उनसे नाराज हैं. इस दौरान परमहंस दास ने ये भी कहा कि वह अखिलेश यादव से कहेंगे की स्वामी प्रसाद पार्टी की छवि को खराब कर रहे हैं. 

संत परमहंस दास ने इस दौरान स्वामी प्रसाद को पार्टी से बाहर किए जाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद को विवादित बयान देने से रोका जाए नहीं तो उन्हें पार्टी से बाहर किया जाए. 

बता दें कि सपा नेता लगातार हिंदू धर्म के खिलाफ बयान देते रहते हैं. हाल ही में रायबरेली में एक कार्यक्रम में पहुंचे स्वामी प्रसाद ने हिंदू धर्म की निंदा की थी. उन्होंने कहा था की ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी यही है. उन्होंने यहां कह दिया कि हिंदू नाम का कोई धर्म है नहीं, हिंदू केवल धर्म केवल धोखा है. 

याद दिला दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुछ दिन पहले राम चरित मानस पर भी टिप्पणी की थी. उन्होंने राम चरित मानस को दलित विरोधी बताया था. मौर्य अक्सर रामायण की कुछ पंक्तियों का जिक्र करके इसे दलित विरोधी साबित करने का प्रयास करते रहते हैं. 

calender
29 August 2023, 02:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो