सलमान खान ने लॉरेंस बश्नोई को किए थे 'ब्लैंक चेक' ऑफर, गैंगस्टर के भाई रमेश का दावा

Salman Khan Controversy: 1998 का काला हिरण शिकार मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. अब हाल ही में, लॉरेंस के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने दावा किया कि सलमान खान ने इस मामले को सुलझाने के लिए 'ब्लैंक चेक' की पेशकश की थी.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Salman Khan Controversy: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. हर दिन गैंगस्टर को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जब से उसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है तबसे 1998 में काले हिरण के शिकार का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है. लॉरेंस ने सलमान से डिमांड की है कि अगर वो बिश्नोई समाज से माफी मांग लेते हैं तो उन्हें बख्श दिया जाएगा.

इस बीच इस मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. हाल ही में, लॉरेंस के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने दावा किया कि सलमान खान ने इस मामले को सुलझाने के लिए 'ब्लैंक चेक' की पेशकश की थी.

सलमान ने ऑफर किए थे पैसे

लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाया है. रमेश ने कहा कि सलमान के पिता, सलीम खान, ने यह आरोप लगाया है कि लॉरेंस बिश्नोई पैसे के लिए विवाद कर रहे हैं. इसके जवाब में, रमेश ने बताया कि सलमान खान खुद एक बार उनके समुदाय के सामने 'चेक बुक' लेकर आए थे. रमेश ने कहा, 'सलमान खान ने चेक देते हुए कहा कि इसमें जितना चाहें रुपये भरें और इसे ले लें. अगर हमें पैसे की भूख होती, तो हम इसे उसी समय ले लेते.' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सलमान को काले हिरण मामले में दोषी पाया गया था और उसे 5 साल की सजा सुनाई गई थी.

सलमान से नारा बिश्नोई समाज

लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए अपने समुदाय के प्रति प्यार और उनकी भावनाओं को स्पष्ट किया. उन्होंने बताया कि बिश्नोई समाज वाइल्ड लाइफ और पेड़ों से बहुत प्यार करता है. रमेश ने कहा कि उनके 363 पूर्वजों ने पेड़ों को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. रमेश ने काले हिरण शिकार के मामले पर बात करते हुए कहा, 'जब सलमान खान ने काले हिरण को मारा था, तो हर बिश्नोई का खून खौल रहा था. रमेश ने जोर देकर कहा कि अगर उनके समुदाय का मजाक उड़ाया गया, तो उनका गुस्सा भड़कना स्वाभाविक है. आज पूरा बिश्नोई समाज इस मामले में लॉरेंस के साथ खड़ा है.

बिश्नोई समुदाय की पवित्रता

बिश्नोई समुदाय काले हिरणों को पवित्र मानता है. हालांकि सलमान खान ने हमेशा इन आरोपों का खंडन किया है, लेकिन रमेश बिश्नोई का कहना है कि अगर उनके परिवार के लोग पैसे के लिए होते, तो वे यह पेशकश स्वीकार कर लेते. उसने कहा, 'हमारा खून उस वक्त खुल रहा था, और हमने कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया. हालांकि, बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बावजूद सलमान खान अपने काम को प्राथमिकता दे रहे हैं.

calender
25 October 2024, 11:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो