सलमान खान-जीशान सिद्दीकी को दी थी धमकी, नोएडा से हुआ अरेस्ट

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम गुफरान खान है, जिसकी उम्र 20 साल है. बीते शुक्रवार को गुफरान ने जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में फोन करके धमकी दी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम गुफरान खान है, जिसकी उम्र 20 साल है. बीते शुक्रवार को गुफरान ने जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में फोन करके धमकी दी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया.

पुलिस के मुताबिक, गुफरान खान को रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया. क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे पकड़ा. शुक्रवार को गुफरान ने जीशान के बांद्रा ईस्ट स्थित कार्यालय में फोन करके पैसे की मांग की और न देने पर जीशान और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी.

गुफरान की गिरफ्तारी नोएडा से: 

मुंबई पुलिस को जानकारी मिली थी कि गुफरान नोएडा में छिपा हुआ है. इसके बाद एक टीम नोएडा गई और सेक्टर 39 इलाके में उसे गिरफ्तार किया. गुफरान बरेली का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि धमकी उसने वाट्सऐप कॉल के जरिए दी थी.

पुलिस की कार्रवाई 

जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी ने मुंबई के निर्मलनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. शुरुआती पूछताछ में गुफरान का किसी गैंग से कनेक्शन नहीं मिला, हालांकि पहले यह आशंका जताई गई थी कि यह काम लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों का हो सकता है.

क्या है गुफरान का आपराधिक इतिहास

एक अधिकारी ने बताया कि गुफरान को मुंबई पुलिस अपने साथ ले जा रही है और आगे की पूछताछ क्राइम ब्रांच करेगी. यूपी पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या गुफरान का कोई पुराना आपराधिक इतिहास है और वह बरेली में अपने परिवार का पता लगा रही है.

जीशान को मिली थी धमकी  

जीशान सिद्दीकी के पिता, बाबा सिद्दीकी, की 12 अक्टूबर को दशहरे की रात हत्या कर दी गई थी. यह घटना जीशान के कार्यालय के सामने हुई थी. इसके कुछ दिन बाद जीशान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी.

calender
29 October 2024, 12:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो