आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी के 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी, प्रवक्ता फखरुल हसन चांद
Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी कार्यालय में राज्य कार्यकारिणी की एक लंबी बैठक हुई. जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल यादव समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी कार्यालय में राज्य कार्यकारिणी की एक लंबी बैठक हुई. जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल यादव समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा, ''सपा उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में उसका वोट शेयर 35 फीसदी है.
पार्टी के प्रवक्ता ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी खुद यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर लड़ने और जीतने में सक्षम है लेकिन'' गठबंधन का हिस्सा होने के नाते वह 65 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. अगर भविष्य में हम गठबंधन में नहीं लड़ेंगे तो सभी 80 सीटों पर लड़ेंगे.'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्या कहा?
आज की बैठक में पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पीडीए (पिछड़ा, दलित, अलापसंख्यक) एजेंडे पर फोकस किया.
हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पीडीए (पिछड़ा, दलित, अलापसंख्यक) पर ध्यान केंद्रित करना उनकी रणनीति है.
विपक्षी गठबंधन के लिए सीटों का समीकरण बहस का विषय बन जाएगा क्योंकि यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों में सभी 80 सीटों के लिए तैयार है और उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
पार्टी से गद्दारी करने वालों से सख्ती से निपटें : रामगोपाल
बैठक को संबोधित करते हुए सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों से कहा कि पार्टी में रहकर उससे गद्दारी करने वालों पर नजर रखी जाए और उनसे सख्ती से पेश आया जाए. पहले उन्हें समझाया जाए और न सुधरने पर बाहर का रास्ता दिखाया जाए. जिले के अंदर कोई गुटबाजी है तो उसे खत्म कराया जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सपा कार्यकर्ता पार्टी की लाइन पर चलें और अनर्गल बयानबाजी न करें.