Sambhal Jama Masjid Controversy: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की हिंसा के दौरान पत्थरबाजों ने गलियों को ईंट-पत्थरों से भर दिया, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस पथराव में नाबालिगों को आगे कर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया. हिंसा के दौरान नाबालिग सबसे आगे नजर आए. भीड़ में शामिल इन बच्चों ने जमकर ईंट-पत्थर फेंके और माहौल को और उग्र बना दिया.
प्रशासन के अनुसार, पत्थरबाजों ने जानबूझकर नाबालिगों को हिंसा में शामिल कर अपना एजेंडा चलाने की कोशिश की. प्रशासन ने पथराव में शामिल अराजक तत्वों की पहचान शुरू कर दी है। नाबालिगों के दुरुपयोग की जांच के लिए भी विशेष टीम बनाई गई है.
मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 7 बजे सर्वे टीम मस्जिद पहुंची। देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. अचानक, भीड़ ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग किया, आंसू गैस के गोले छोड़े और पैलेट गन का इस्तेमाल किया. अधिकारियों के मुताबिक, यह हिंसा साजिश के तहत की गई और अराजक तत्वों ने पहले से इसकी तैयारी कर रखी थी.
पुलिस के मुताबिक, हिंसा में 3 युवकों की मौत हुई है. 2 की मौत गोली लगने से। हुई है. सीओ सदर अनुज चौधरी और एसपी संभल के पीआरओ समेत 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए. एसडीएम और कई अन्य अधिकारियों की गाड़ियां भी जला दी गईं. पुलिस ने हिंसा में शामिल अराजक तत्वों की पहचान कर अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. इनसे पूछताछ जारी है.
मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि हिंसा के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज और पैलेट गन का इस्तेमाल करना पड़ा. उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस ने ऐसे किसी हथियार का उपयोग नहीं किया जिससे जानलेवा चोट हो. स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए मुरादाबाद और बरेली से आए बड़े अधिकारी संभल में कैंप कर रहे हैं. पुलिस ने मस्जिद के आसपास के इलाके में फ्लैग मार्च किया और क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया.
अफवाहों पर रोक लगाने के लिए 24 घंटे की इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा हिंसा में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है. डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और सर्वे टीम को सुरक्षित वापस लाया गया है. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है. First Updated : Monday, 25 November 2024