Sambhal Masjid Survey: जामा मस्जिद सर्वे में तीसरे युवक की भी हुई मौत, 40 से अधिक घायल, पूरा शहर छावनी में तब्दील

Sambhal Masjid Survey: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हुए विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान दो युवकों की मौत हो गई, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई. 

calender

Sambhal Masjid Survey: मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके साथ ही कई जगहों पर आग लगा दी. इसके जवाब में पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी और आंसू गैस के गोले भी दागे. इस हिंसा के दौरान 20 से अधिक पुलिसकर्मी और इतने ही अन्य लोग चोटिल हो गए. हिंसा के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी, अब तीन लोगों के मरने की खबर है. 

शहर में छाया सन्नाटा
संभल में हुई इस हिंसा के बाद पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. शंकर चौराहा, चंदौसी चौराहा, अस्पताल चौराहा और यशोदा चौराहा सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर बेरिकेडिंग करके आम लोगों को रोका दिया गया है. इन रास्तों से जाने वाले लोगों को डायवर्ट करके दूसरे रास्तों से भेजा जा रहा है. पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस बाल को तैनात किया गया है. हिंसा के बाद नगर में सन्नाटा पसर गया है और दुकानें पूरी तरह से बंद हो गई हैं. हिंसक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. 

पुलिस की गाड़ियों में लगाई गई आग
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने हिंसा के बाद मीडिया से मुखातिब हुए, इस दौरान उन्होंने बताया कि दंगाई पूरी प्लानिंग के तहत पुलिस की गाड़ियों में आग लगा रहे थे. एसपी ने बताया कि पुलिस की गाड़ियों को चुन-चुनकर फूंका गया, जबकि अन्य वाहन सुरक्षित रहे. एसपी ने कहा कि दंगाइयों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हिंसा के लिए उकसाया है, उनके खिलाफ अत्यधिक कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिससे जिंदगी भर वे इस गलती का एहसास कर सकें. 

हिंसक बवाल के बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है. इस बीच कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह और डीआईजी मुनिराज जी ने घटनास्थलों का जायजा लिया है. अधिकारियों ने आम लोगों से शांति बरतने की अपीलकी है. इस हिंसा में डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  First Updated : Sunday, 24 November 2024