Sambhal News: संभल में हिंसा के पीड़ितों का बयान दर्ज करने पहुंची न्यायिक जांच आयोग की टीम
Sambhal News: न्यायिक जांच आयोग की टीम पहुंची संभल, हिंसा के पीड़ितों का दर्ज किया जा रहा बयान , निरीक्षण भवन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम , 24 नवंबर को संभल में सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा.
Sambhal News: संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की टीम पहुंची गई है. आयोग के सदस्य संभल के पीडब्ल्यीडी गेस्ट हाउस में सुबह 10 बजे पहुंचेगी. टीम के सदस्य शाम 4 बजे तक रहेंगे. न्यायिक जांच आयेग के सचिव की ओर से कहा गया है कि घटना से संबंधित कोई जानकारी किसी व्यक्ति को देनी है तो वह दे सकता है. बता दें कि 24 नवंबर 2024 को जमा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल हो गया था. इसमें पांच लोगों की जान गई थी.