शेल्कल 500 समेत इन 49 दवाइयों के सैंपल फेल, CDSCO की रिपोर्ट का बड़ा खुलासा

CDSCO Report: केंद्रीय औषधि नियामक प्राधिकरण ने अपनी अगस्त की रिपोर्ट में 50 से अधिक दवाओं के नमूनों को लिस्टेड किया था, जिनमें पेरासिटामोल, पैन डी, कैल्शियम और विटामिन डी 3 और एंटी डायबिटिक ड्रग्स शामिल थीं, जिन्हें 'क्वालिटी में कमी' वाली लिस्ट में शामिल किया गया था.

JBT Desk
JBT Desk

CDSCO Report: केंद्रीय औषधि नियामक प्राधिकरण ने व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाले कैल्शियम सप्लीमेंट शेल्कल 500 और पैन डी समेत चार दवाओं के नमूनों को नकली पाया है. जबकि 49 दवाओं के नमूनों को स्टैण्डर्ड क्वालिटी के अनुरूप नहीं पाया गया है. दवाओं के कुछ बैच जिन्हें ‘क्वालिटी में कमी’ वाली लिस्ट में शामिल किया गया है, वो अल्केम हेल्थ साइंस, अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स, कैमिला फार्मास्यूटिकल्स, इनोवा कैप्टन, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स और इप्का लेबोरेटरीज जैसी कंपनियों के हैं.

ये दवाइंया के लिए अलर्ट

सितंबर महीने में जारी की गई मासिक औषधि चेतावनी रिपोर्ट के तहत पैरासिटामोल, पैन डी, कैल्शियम और विटामिन डी-3 सप्लीमेंट्स, ऑक्सीटोसिन, मेट्रोनिडाजोल तथा फ्लूकोनाजोल सहित 49 दवाओं के नमूनों को ‘‘मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं’’ होने के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. जिन दवाओं के ‘‘मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं’’ होना सूचीबद्ध किया गया है वो अल्केम हेल्थ साइंस, एरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स, कैमिला फार्मास्यूटिकल्स, इनोवा कैप्टन, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स और इप्का लैबोरेटरीज जैसी कंपनियों द्वारा तैयार की गई हैं.

सीडीएससीओ ने की कार्रवाई

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) राजीव सिंह रघुवंशी ने कहा कि कम प्रभाव वाली दवाओं का प्रतिशत कम करने के लिए समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है. उन्होंने कहा कि सीडीएससीओ (केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन) द्वारा दवाओं की सतर्क कार्रवाई और निगरानी से कम प्रभाव वाली दवाओं के प्रतिशत में भारी कमी आती है.

दवाओं की क्वालिटी में कमी

केंद्रीय औषधि नियामक प्राधिकरण ने अपनी अगस्त की रिपोर्ट में 50 से अधिक दवाओं के नमूनों को लिस्टेड किया था, जिनमें पेरासिटामोल, पैन डी, कैल्शियम और विटामिन डी 3 और एंटी डायबिटिक ड्रग्स शामिल थीं, जिन्हें ‘क्वालिटी में कमी’ वाली लिस्ट में शामिल किया गया था.

calender
26 October 2024, 07:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो