Sandeshkhali Case: 'शेख शाहजहां को गिरफ्तार करो', संदेशखाली मामले में कोर्ट की फटकार

Sandeshkhali Case: कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि 'संदेशखाली में कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया जाए.'

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Sandeshkhali Case: कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि संदेशखाली में कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. कोर्ट ने इस मामले में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. कोर्ट ने कहा, 'यह बेहद ही आश्चर्यजनक है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं की सूचना राज्य पुलिस को चार साल पहले दी गई थी, इसमें यहां तक पहुंचने में 4 साल लग गए. 

'लोग उग्र हों तो वहां जाने की क्या जरूरत'

अदालत ने आगे कहा, 'एक गलत धारणा बनाई गई है जैसे कि गिरफ्तारी पर रोक का अंतरिम आदेश दिया गया है. यह कहने के लिए रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है कि इस तरह की रोक लागू है'. पीठ ने कहा, 'इसलिए उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.' हाई कोर्ट ने यह भी पूछा कि, 'जब लोग उत्तेजित हों तो सैकड़ों लोगों के वहां जाने की क्या जरूरत है?' सुनवाई 4 मार्च को भी जारी रहेगी.

क्या है मामला?

इस महीने की शुरुआत में कई महिलाओं द्वारा तृणमूल नेता शाजहान शेख और उनके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप लगाया था. इसके बाद संदेशखाली में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने कहा कि उसे टीएमसी नेता और उनके सहयोगियों के खिलाफ आदिवासी परिवारों से "यौन शोषण और भूमि हड़पने" की 50 शिकायतें मिली हैं. राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अशांत क्षेत्र से लगभग 1,250 शिकायतें मिली हैं, जिनमें 400 भूमि मुद्दों से संबंधित हैं. 

calender
26 February 2024, 01:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो