शरद पवार के इस्तीफे पर बोले संजय राउत, 'बालासाहेब की तरह...गंदी राजनीति'

शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से रिटायर होने का फैसला लेना महाराष्ट्र के राजनेताओं को आश्चर्यचकित कर दिया है। शिवसेना के सांसद संजय राउत, जो पवार के बहुत करीबी हैं, उन्होंने पवार की तुलना बालासाहेब से की है।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • शरद पवार के इस्तीफे पर बोले संजय राउत, 'बालासाहेब की तरह...गंदी राजनीति'

Sharad Pawar News: शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से रिटायर होने का फैसला लेना महाराष्ट्र के राजनेताओं को आश्चर्यचकित कर दिया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत, जो पवार के बहुत करीबी हैं, उन्होंने पवार की तुलना बालासाहेब से की है।

उन्होंने कहा कि गंदी राजनीति और आरोपों से तंग आकर शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे ने भी शिवसेना प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसा लगता है कि इतिहास ने खुद को दोहराया है लेकिन शिवसैनिकों के प्यार के कारण उन्हें अपना फैसला वापस लेना पड़ा। बालासाहेब की तरह, पवार साहब भी राज्य की राजनीति की आत्मा हैं।

संजय राउत ने चुनाव से एक साल पहले महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़े घटनाक्रम का संकेत दिया था। लेकिन उन्होंने जिस बात का संकेत दिया वह राकांपा के अंदर टकराव था जिससे पार्टी में विभाजन हो सकता था। राउत ने पहले दावा किया था कि पवार ने उनसे कहा था कि रैंक तोड़ने के लिए लोगों पर दबाव था।

इस्तीफा देने के बाद शरद पवार ने कहीं ये बात

शरद पवार ने कहा, "मैंने स्पष्ट किया है कि मैं पार्टी में सक्रिय रहूंगा। मैं केवल पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं हमेशा आपके साथ हर कार्यक्रम में रहूंगा।"

शरद पवार के इस्तीफे के फैसले के बाद NCP नेताओं की आंखों में आंसू आ गए चुके है। उन्होंने शरद पवार से इस्तीफा देने का फैसला वापस लेने की अपील करने की कोशिश भी की।

calender
02 May 2023, 03:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो