महाराष्ट्र चुनाव: 'योगी जोकर है'.... क्यों बोले संजय राउत? 'बटेंगे तो कटेंगे' पर मचाया बवाल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान को लेकर राउत ने सीएम योगी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यूपी से एक 'जोकर' महाराष्ट्र में आकर नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Sanjay Raut Controversial Statement: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान को लेकर राउत ने सीएम योगी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यूपी से एक 'जोकर' महाराष्ट्र में आकर नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'अगर हिम्मत है तो पाकिस्तान में झंडा फहराओ, यहां महाराष्ट्र सुरक्षित है.'

महाराष्ट्र की जनता को बांटने की कोशिश मत करो

संजय राउत ने योगी आदित्यनाथ के बयानों पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र एक सुरक्षित जगह है और यहां किसी को बांटने की जरूरत नहीं है. राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी नेताओं को महाराष्ट्र के मुद्दों पर ही ध्यान देना चाहिए, न कि यहां नफरत फैलाने वाले नारे लगाने चाहिए. उन्होंने कहा, 'चुनाव महाराष्ट्र का है, यहां पाकिस्तान की बात क्यों?'

महाविकास अघाड़ी को सत्ता में लाने की अपील

राउत ने लोगों से अपील की कि वे 23 नवंबर को महाविकास अघाड़ी को वोट दें ताकि 26 नवंबर को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाई जा सके. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विकास और एकता के लिए महाविकास अघाड़ी जरूरी है. राज्य की जनता से महायुति के खिलाफ वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ही महाराष्ट्र को सही दिशा में ले जा सकते हैं.

चुनाव की तैयारियों में जुटे सभी दल

महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए सभी दल जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए हैं. इस बार महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे.

calender
17 November 2024, 09:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो