मोदी को 73 साल में तीसरी बार PM बनना है और चाहते हैं अग्निवीर 21 साल में रिटायर हो जाए

Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता संजय सिंह ने इंडिया डेली लाइव के खास प्रोग्राम इंडिया मंच पर कई बड़े बयान दिए. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बोले. इस दौरान उन्होंने सेना के बजट, स्वास्थ्य बजट समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की. साथ ही अग्निवीर जैसी स्कीम को लेकर भी सरकार से तीखे सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि मोदी को 73 वर्ष में तीसरी बार पीएम बनना है और किसान का बेटा अग्निवीर में जाकर 21 साल में रिटायर्ड हो जाए.

calender

Sanjay Singh: इंडिया डेली के खास प्रोग्राम 'इंडिया मंच' पर आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने सभी सवालों के सीधे जवाब दिए. साथ ही केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमलावर हुए. संजय सिंह ने इस प्रोग्राम में संसद की कार्यवाही, दिल्ली के मुख्यमंत्री अंरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, हाल ही में पेश किए गए बजट और दिल्ली की जनता से जुड़े कई मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए. 

संसद की कार्यवाही पर बात करते हुए संजय सिंह ने कहा,'विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. इस समय संसद की तस्वीर जो दिखाई दे रही है इसमें देखा जा सकता है कि विपक्ष का कोई भी नेता खड़ा होकर बोल रहा है तो पूरी की पूरी भाजपा उनके खिलाफ खड़ी हो जाती है. मेरा भी संसद में सातवां साल है और मैंने कभी ऐसा नहीं देखा कि सत्ता पक्ष के लोग हंगामा कर रहे हैं लेकिन मोदी जी की तीसरे कार्यकाल में यह देखने को मिल रहा है.'

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़:

संजय सिंह ने आगे कहा,'जब भी राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव जैसे नेता बोलते हैं तो पूरी भाजपा हंगामा करने लगती है. संजय सिंह ने कहा कि NEET का मुद्दा कितना अहम था? 24 लाख बच्चों के भविष्य से जुड़ा मुद्दा था और पेपर लीक इस समय आम घटना हो गई है पूरे देश में. 60 लाख बच्चों ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा दी उसका पेपर लीक हो गया. यूपी के अंदर पीपीएसजे का पेपर लीक हो गया. अलग अलग राज्यों में पेपर लोक हो रहे हैं.' 

स्वास्थ्य बजट पर क्या बोले संजय?

बजट पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा,'सबसे ज्यादा उम्मीद देश के किसानों को दी थी लेकिन आपने MSP नहीं बढ़ाई, फूड सबसिडी आपने कम कर दी, खाद की सबसिडी आपने कम कर दी, कृषि का बजट आपने कम कर दिया. भारत की सेना और रक्षा के बजट में आपने कटौती कर दी. समाज कल्याण के बजट में आपने कमी कर दी. स्वास्थ्य के बजट में कमी कर दी. उन्होंने कहा कि भारत 144 करोड़ लोगों का देश है और  स्वास्थ्य का बजट 1.83 या 18.84 है, यानी दो फीसद से भी कम. भाजपा ने जनहित के सभी विभागों का बजट कम कर दिया. '

'सेना के लिए नहीं है बजट'

उन्होंने कहा कि पहले भाजपा ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया. ऐसे में 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां मिली चाहिए थीं. हालांकि बाद में उन्होंने कह दिया कि वो सिर्फ जुमला था. फिर आपने कहा पकौड़ा तल लो, फिर आपने कहा कि पान की दुकान लगा लो, फिर आपने कहा कि अब आपको ट्रेनिंग देंगे 5000 रुपये की. इसके अलावा आप अग्निवीर लेकर आ गए, इस योजना के तहत आप 4 साल के लिए अग्निवीर बन जाइए. आज पीएम मोदी ने कहा कि हम देश की फौज को युवा बना रहे हैं ये कितना दुर्भाग्यपूर्ण बयान है देश के प्रधानमंत्री का कि हमारी वो सेना जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए, क्या वो युवा नहीं थी. बार बार पाकिस्तान को शिकस्त देने वाली हमारी फौज युवा नहीं थी? कार्गिल की जंग जीतने वाली फौज युवा या बहादुर नहीं थी. पहले 1 साल की ट्रेनिंग दी जाती थी और 5 साल फील्ड में ड्यूटी करने के बाद उनको युद्ध की स्थिति में आगे किया जाता था. लेकिन अब आपने 6 महीने की ट्रेनिंग कर दी और 4 साल की नौकरी कर दी. तो क्या ऐसे फौज मजबूत होगी? 

पूंजीपतियों का कर्ज किया माफ:

उन्होंने बताया,'अग्निवीर जैसी स्कीमें लाकर सरकार बजट में कटौती करना चाहती है. सेना के लिए उनके पास बजट नहीं है, अपने मित्रों के लिए बजट है. भाजपा सरकार ने 16 लाख करोड़ रुपये कॉरपोरेट घरानों, पूंजीपतियों का माफ किया गया है, जो इस सरकार से जुड़े हुए लोग थे और मिलकर धंधा कर रहे थे इसमें चाहे वो नीरव मोदी हों, विजय माल्या हों, ललित मोदी हों ये सभी हजारों करोड़ रुपये हिंदुस्तान को लूटकर बाहर बैठे हुए हैं.' 

'73 साल में तीसरी बार बने पीएम'

संजय सिंह ने आगे कहा,'आप भारत की सेना को ठेके पर रखना चाहते हैं. चार साल में आप सेना के जवान को रिटायर्ड कर देंगे. 17 साल में भर्ती होगा और 21 साल में रिटायर्ड हो जाएगा. यानी कि उसके पिता अगर किसी और सरकारी विभाग में होंगे तो बाप तो करता रहेगा 60 साल तक नौकरी और उसका बेटा 21 में रिटायर्ड में हो जाएगा. भारत के प्रधानमंत्री को 73 साल की उम्र में तीसरी बार मौका चाहिए लेकिन देश के किसान के बेटे को 21 साल में रिटायर करना चाहते हैं. '


First Updated : Friday, 26 July 2024