Sanjay Singh: संजय सिंह पूरे मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित, सदन की कार्यवाही बाधित करने पर हुई कार्रवाई

Sanjay Singh Suspended: सदन में मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के भारी विरोध के दौरान राज्यसभा के सभापति ने आप सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया है.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Parliament Monsoon session 2023: संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन सोमवार को सदन में मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के भारी विरोध किया. इस दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया. बताया गया कि सभापति ने सदन की कार्यवाही को बाधिक करने पर यह कार्रवाई की है. 

बता दें कि सरकार से लगातार सदन में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करने की मांग कर रहा है. विपक्षी सांसदों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में मणिपुर के मुद्दे पर बोलना चाहिए. वहीं सरकार का कहना है कि विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर चर्चा से भाग रहा है. सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है.

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि संजय सिंह ने कई बार मना करने के बाद भी सदन की कार्यवाही को बाधित किया. इसलिए उन्हें पूरे मानसून सत्र से निलंबित किया जाता है. दरअसल, राज्यसभा स्पीकर ने ये कार्रवाई बीजेपी सांसद पीयूष गोयल की शिकायत पर की. सांसद पीयूष गोयल ने कहा था कि सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है, लेकिन फिर सदन की कार्यवाही बाधित की जा रही है.

संजय सिंह को निलंबित किए जाने को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारी लीगल टीम इस मामले को देखेगी.' वहीं संजय सिंह को निलंबित करने के खिलाफ विपक्षी दलों के सांसद राज्यसभा स्पीकर से मुलाकात कर रहे हैं. बता दें कि राज्यसभा सभापति ने आज सदन के नेताओं की बैठक भी बुलाई है.

मणिपुर मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा

दरअसल, मणिपुर में करीब तीन महीने से हिंसा जारी है. विपक्ष लगातार सरकार से मणिपुर पर चर्चा करने की मांग कर रहा है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी को मणिपुर मुद्दे पर सदन में बोलना चाहिए. इसे लेकर सदन के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हो रहा है.

calender
24 July 2023, 12:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो