Uttar Pradesh: क्या उत्तर प्रदेश के फिर होंगे बंटवारे? BJP के इस नेता ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की उठाई मांग
Sanjeev Balyan: अगले साल देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय राज्यमंत्री और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट समुदायो के सबसे बड़े नेता ने अलग नया प्रदेश बनाने की मांग कर दी है.
Sanjeev Balyan: बीते विधानसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन की प्रदर्शन का असर अब बीजेपी नेताओं पर भी दिखने लगा है. अगले साल देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय राज्यमंत्री और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट समुदायो के सबसे बड़े नेता संजीव बालियान ने अलग नया प्रदेश बनाने की मांग कर दी है.
जाट समाज द्वारा आयोजित एक अधिवेशन में आज रविवार, (1 अक्टूबर) को बोलते हुए संजीव बालियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक अलग नया राज्य बनाने की मांग उठाई है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मेरठ को इस नए प्रदेश की राजधानी बनाना चाहिए. केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि बहुत लंबे समय से यह उनका सपना है. हालांकि, उनके इस बयान के कई सियासी मायने भी देखे जा रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन
बता दें कि, मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आज रविवार को अंतरराष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के जाट नेताओं और जाट समाज के सरदारों ने भाग लिया. इस सभा में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों से जाट समाज के बड़े नेता शामिल हुए.
जाट संसद में अपनी बात रखते हुए संजीव बालियान ने कहा कि सिर्फ एक जाति के सहारे आगे नहीं बढ़ा जा सकता है. सभी जाति बिरादरियों को साथ लेकर चलना पड़ेगा. गौलतलब है कि इससे पहले भी कई बार पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने को लेकर मांग की जाती रही है. लेकिन, इस बार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अलग राज्य की मांग उठी है.
सफाई अभियान में किया श्रमदान
जाट संसद से पहले केंद्रीय राज्यमंत्री ने खतौली में सफाई अभियान में शामिल होकर श्रमदान किया. उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. जिसमें उन्होंंने लिखा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लिया.