Sanjiv Khanna बने देश के नए CJI, जानें कितनी होगी सैलरी?

CJI Sanjiv Khanna: सोमवार को जस्टिस संजीव खन्ना ने राष्ट्रपति भवन में भारत के नए मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ग्रहण की. वे भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. भारत के मुख्य न्यायाधीश को 2.8 लाख रुपये प्रति माह वेतन दिया जाता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

CJI Sanjiv Khanna: जस्टिस संजीव खन्ना ने सोमवार को भारत के नए मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ग्रहण की. उन्होंने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का स्थान लिया, जो रविवार को सेवानिवृत्त हुए थे. वे भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं देंगे.

जस्टिस संजीव खन्ना की नियुक्ति 16 अक्टूबर को मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ की सिफारिश के बाद की गई, और 24 अक्टूबर को केंद्र ने इसे आधिकारिक रूप से अधिसूचित किया था. वे कई ऐतिहासिक फैसलों का भी हिस्सा रहे हैं.

कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना?

दिल्ली के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाले जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एच.आर. खन्ना के भतीजे और दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश देव राज खन्ना के बेटे हैं. उन्हें जनवरी 2019 में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था. न्यायाधीश बनने से पहले वे तीसरी पीढ़ी के वकील थे.

ऐतिहासिक फैसलों में भूमिका

जस्टिस संजीव खन्ना ने चुनावी बांड योजना को चुनौती देने, अनुच्छेद 370 को हटाने, और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने जैसे कई ऐतिहासिक फैसलों में अपनी भूमिका निभाई है. इन फैसलों ने उनके न्यायिक दृष्टिकोण और स्वतंत्रता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है.

मुख्य न्यायाधीश की सैलरी

भारत के मुख्य न्यायाधीश को 2.8 लाख रुपये प्रति माह वेतन दिया जाता है, जबकि सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीशों को 2.5 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन भी समान है, जो प्रति माह 2.5 लाख रुपये है.

डीवाई चंद्रचूड़ का लास्ट वर्किंग डे

जस्टिस संजीव खन्ना की नियुक्ति से पहले, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल समाप्त होने पर उन्हें भव्य विदाई दी गई थी. जस्टिस चंद्रचूड़ का अंतिम कार्य दिवस शुक्रवार को था, और सुप्रीम कोर्ट एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों, वकीलों तथा कर्मचारियों ने इस अवसर पर उन्हें सम्मानित किया.

calender
11 November 2024, 11:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो