सिर्फ 6 महीने तक CJI रहेंगे Sanjiv Khanna, जानें इसकी वजह

CJI Sanjiv Khanna: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश संजीव खन्ना ने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना का कार्यकाल मजह 6 महीने में खत्म हो जाएगा. इस दौरान उनके सामने सुप्रीम कोर्ट के कई महत्वपूर्ण और लंबित मामलों का निस्तारण करने की चुनौती होगी.

calender

CJI Sanjiv Khanna: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश संजीव खन्ना ने सोमवार को भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ग्रहण की. इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे. संजीव खन्ना ने पूर्व CJI डी वाई चंद्रचूड़ की जगह ली, जिनका दो साल का कार्यकाल रविवार को खत्म हुआ.

CJI  संजीव खन्ना का कार्यकाल छह महीने का रहेगा. वे 1 मई 2025 को सेवानिवृत्त होंगे. इस अल्पकालिक कार्यकाल के दौरान उनके सामने सुप्रीम कोर्ट के कई महत्वपूर्ण और लंबित मामलों का निस्तारण करने की चुनौती होगी.

6 महीने में रिटायर हो जाएंगे CJI संजीव खन्ना 

सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश और भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त 33 अन्य न्यायाधीश होते हैं. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश 65 वर्ष की आयु के बाद सेवानिवृत्त होते हैं।  14 मई 1960 में जन्में CJI संजीव खन्ना मई 2025 में 65 साल के हो जाएंगे. 65 साल की उम्र में वो रिटायर हो जाएंगे.

पूर्व CJI का विदाई संदेश

रविवार को रिटायर हुए पूर्व CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने खन्ना को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संजीव खन्ना 'गरिमापूर्ण, स्थिर और न्याय के लिए गहराई से प्रतिबद्ध' हैं. चंद्रचूड़ ने 17 अक्टूबर को खन्ना के नाम की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र सरकार ने 24 अक्टूबर को मंजूरी दी.

लंबित मामलों का सामना

जस्टिस खन्ना के कार्यकाल के दौरान सुप्रीम कोर्ट में कई बड़े मामले लंबित हैं. इनमें बिहार में जातीय जनगणना की वैधता, प्रधानमंत्री मोदी पर आधारित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री जैसे कई महत्वपूर्ण केस शामिल हैं. अपने छोटे कार्यकाल में खन्ना को इन मामलों का निस्तारण करना होगा. First Updated : Monday, 11 November 2024