हज यात्रा पर सऊदी का नया नियम, छोटे बच्चों की एंट्री पर रोक, जानिए वजह
हज 2025 के लिए सऊदी अरब ने नए सुरक्षा नियम लागू किए हैं, जिनके तहत 12 साल से कम उम्र के बच्चों को तीर्थयात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई है. इसके चलते भारत के 291 बच्चों का हज आवेदन रद्द कर दिया गया है. सबसे ज्यादा आवेदन महाराष्ट्र से थे. हज 2024 में भारी भीड़ और गर्मी के कारण 1200 लोगों की मौत के बाद यह कदम उठाया गया है.

हज 2025 की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं और दुनिया भर से मुस्लिम श्रद्धालु सऊदी अरब पहुंचने लगे हैं. लेकिन इस बार भारत से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने कई परिवारों को निराश कर दिया है. भारत के 291 बच्चों का हज यात्रा के लिए आवेदन रद्द कर दिया गया है. वजह है सऊदी सरकार द्वारा बनाए गए नए दिशा-निर्देश, जिनके तहत 12 साल से कम उम्र के बच्चों को तीर्थयात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
हर साल लाखों श्रद्धालु जिसमे महिलाएं, बुज़ुर्ग और बच्चे हज यात्रा पर जाते हैं. लेकिन इस बार, भीड़ और गर्मी से जानमाल के खतरे को देखते हुए सऊदी अरब ने हज के नियमों में सख्त बदलाव किए हैं. भारतीय हज समिति ने 13 अप्रैल को इस फैसले की जानकारी देते हुए स्पष्ट कर दिया कि बच्चों का आवेदन रद्द किया गया है और भुगतान वापस किया जाएगा.
क्यों नहीं जा पाएंगे 12 साल के बच्चे?
सऊदी सरकार ने हज 2025 के लिए सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. हज 2024 में भारी भीड़ और भीषण गर्मी की वजह से लगभग 1200 लोगों की मौत हो गई थी. इस बार उन हालातों से बचने के लिए कई सख्त कदम उठाए गए हैं. इनमें से एक बड़ा फैसला यह है कि अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों को हज यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
कितने बच्चों का आवेदन हुआ रद्द?
भारत के 291 बच्चों ने हज के लिए आवेदन किया था, जो अब खारिज हो चुका है. इनमें सबसे ज़्यादा बच्चे महाराष्ट्र से थे.
महाराष्ट्र - 56
गुजरात - 46
तेलंगाना -37
तमिलनाडु - 36
कर्नाटक -36
मध्य प्रदेश -21
उत्तर प्रदेश - 18
दिल्ली -11
केरल - 8
राजस्थान -5
बिहार - 4
पश्चिम बंगाल - 3
आंध्र प्रदेश -3
जम्मू-कश्मीर - 2
झारखंड - 2
उत्तराखंड - 1
ओडिशा -1
हरियाणा -1
हज समिति ने क्या कहा?
भारतीय हज समिति ने 13 अप्रैल को जारी एक सर्कुलर में बताया कि सऊदी सरकार द्वारा निर्धारित नए नियमों के तहत 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को हज में भाग लेने की अनुमति नहीं है. इसलिए ऐसे सभी बच्चों के आवेदन रद्द किए जा रहे हैं. इन आवेदनों के लिए किए गए भुगतान को जल्द ही वापस कर दिया जाएगा.
सऊदी सरकार ने और क्या किए बदलाव
एचसीओआई कोटा घटाया: भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए गैर-सरकारी कोटा 75,000 से घटाकर 10,000 कर दिया गया है.
- वीज़ा नियम सख्त किए गए: अब हज के दौरान वीज़ा प्राप्त करने की प्रक्रिया अधिक कड़ी होगी.
- भीड़ नियंत्रण के लिए सख्त निगरानी: पवित्र स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के लिए नए प्रोटोकॉल लागू होंगे.
- सुरक्षा उपाय होंगे सख्त: बच्चों की सुरक्षा और तीर्थयात्रियों के जान-माल की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.