सौगात-ए-मोदी अभियान: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की पहल, ईद पर 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को मदद
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने आने वाली ईद पर 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को सौगात-ए-मोदी किट देने का प्लान बनाया है. इसके तहत पार्टी के 32 हजार पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों में जाकर गरीब मुस्लिम परिवारों की पहचान करेंगे. यह कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जाएगा.

Saugat-e-Modi Campaign: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने रमजान के बाद आने वाली ईद के अवसर पर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. पार्टी ने 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए 'सौगात-ए-मोदी' अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को ईद मनाने के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जाएगा. ईद इस साल 31 मार्च या एक अप्रैल को मनाई जाएगी, जो चांद के दिखने पर निर्भर करेगा.
इस पहल के तहत बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने तय किया है कि वे देशभर के 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों तक सहायता पहुंचाएंगे. इसके साथ ही, पार्टी ने जिला स्तर पर ईद मिलन समारोह आयोजित करने का भी निर्णय लिया है. मोर्चा ने रविवार को इस अभियान की शुरुआत की, और इसके तहत मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की तैयारियों में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाएगा.
32 हजार मस्जिदों से संपर्क
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जमाल सिद्दीकी ने इस अभियान की घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी के 32,000 पदाधिकारी देशभर की 32,000 मस्जिदों से संपर्क करेंगे और जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें 'सौगात-ए-मोदी किट' प्रदान करेंगे. इन किट्स में ईद मनाने के लिए आवश्यक सामग्री होगी, ताकि गरीब परिवार आराम से इस त्योहार को मना सकें.
'सबका साथ, सबका विकास' की नीति
सिद्दीकी ने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार की 'सबका साथ, सबका विकास' की नीति का सबसे अधिक लाभ मुस्लिम समुदाय को हुआ है. उन्होंने कहा कि देश के मुसलमान गरीब हैं, और मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ इस समुदाय को सर्वाधिक मिला है.
यह अभियान केवल मुस्लिम समुदाय तक ही सीमित नहीं रहेगा. सिद्दीकी ने आगे बताया कि भविष्य में अन्य अल्पसंख्यक समुदायों जैसे गुड फ्राइडे और नवरोज के त्योहारों पर भी इसी तरह की मदद दी जाएगी, ताकि इन समुदायों के गरीब लोग अपने धार्मिक पर्वों को खुशी-खुशी मना सकें.