Saurabh Bhardwaj Big Allegation: दिल्ली में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है और राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली में वोट पाने के लिए खुलेआम लोगों को पैसे बांट रही है. सौरभ भारद्वाज का कहना है कि बीजेपी इस कदर घबराई हुई है कि अब वोटों की खरीदारी के लिए भी वो किसी भी हद तक जा सकती है.
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप
सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने दिल्ली में वोटरों को लुभाने के लिए खुलेआम पैसे बांटने का काम शुरू कर दिया है.' भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा, जो एक सरकारी घर में रह रहे हैं, उस घर में गरीब महिलाओं को बुलाकर उन्हें पैसे बांटते हुए पकड़े गए. सौरभ ने बताया कि इन महिलाओं को 11-11 सौ रुपये कैश लिफाफे में दिए गए और ये सब बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा के घर पर हुआ.
पैसों के साथ बीजेपी का नाम और तस्वीरें
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि जब ये महिलाएं पैसे लेकर बाहर आईं, तो उनके पास जो कार्ड था, उस पर किसी संस्था का नाम नहीं था, बल्कि बीजेपी का नाम और तीन प्रमुख नेताओं की तस्वीरें लगी हुई थीं. उन्होंने सवाल उठाया, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछना चाहता हूं कि जिस संस्था का जिक्र प्रवेश वर्मा कर रहे हैं, उस संस्था का बीजेपी से क्या संबंध है? ये कार्ड पर उनकी तस्वीरें क्यों हैं?'
मीडिया में खबर आते ही पुलिस कार्रवाई का ना होना
सौरभ भारद्वाज ने मीडिया में ये खबर आने के बाद पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'जब यह वीडियो मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी. पुलिस को वहां जाकर यह जांचनी चाहिए थी कि ये पैसे कहां से आए हैं और क्या ये पूरी प्रक्रिया कानून के तहत थी या नहीं.'
बीजेपी की हार की तैयारी?
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, 'बीजेपी ने पहले ही अपनी हार मान ली है, यही कारण है कि चुनाव से पहले ही वे इस तरह की गलत गतिविधियों में जुट गए हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी हार को महसूस कर रही है और इसलिए झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली गरीब महिलाओं को पैसे देकर वोट खरीदने की कोशिश की जा रही है.
आखिरकार, क्या बीजेपी अपनी हार मान चुकी है?
इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ दिखता है कि चुनावी राजनीति में कभी-कभी नेता अपने हारने के डर को छिपाने के लिए इस तरह की हरकतें कर सकते हैं. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर इस मुद्दे को उठाकर अपनी ओर से सवाल खड़े किए हैं. अब देखना ये होगा कि बीजेपी इस आरोप का किस तरह से जवाब देती है और क्या पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई करती है या नहीं. इस मामले ने दिल्ली के राजनीतिक माहौल को और भी गरमा दिया है और चुनावी दावपेंच के बीच आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाली खबरें सामने आ सकती हैं. First Updated : Wednesday, 25 December 2024