Saurabh Murder Case: मेरठ कोर्ट में पेशी के बाद साहिल और मुस्कान पर वकीलों ने किया हमला, Video Viral
मेरठ में सौरभ की हत्या मामले में आरोपियों पर वकीलों ने हमला किया है. यह हमला तब हुआ जब पुलिस आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को कोर्ट में पेश करके निकल रही थी. इस दौरान वकीलों का एक समूह हत्यारोपियों पर टूट पड़ा. इस दौरान किसी तरह पुलिस ने इनको बचाकर जेल भेज दिया.

Saurabh Murder Case: मेरठ में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपियों पर कोर्ट में पेशी के बाद हमला किया गया. पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर यह हमला हुआ, जिन पर पति की हत्या का आरोप है. आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद वकीलों ने बुरी तरह से पीटा और साहिल के कपड़े तक फाड़ दिए. पुलिस ने किसी तरह दोनों को बचाकर उन्हें जेल भेजा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मेरठ पुलिस ने हाल ही में हत्या की एक गुत्थी को सुलझाया था, जिसमें पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को पुलिस दोनों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश करने ले गई थी. कोर्ट में सुनवाई के बाद जब पुलिस उन्हें वापस लेकर जा रही थी, तो कुछ वकील नारेबाजी करने लगे और आरोपियों पर हमला कर दिया.
#Meerut, UP : Lawyers beat up #MuskanRastogi and her lover #SahilShukla, who allegedly murdered her husband Saurabh Kumar.
— Saba Khan (@ItsKhan_Saba) March 19, 2025
Lawyers surrounded and assaulted them in the court premises whenthey came out of the court after hearing in Meerut.
Is the @indSupremeCourt @scobserver… pic.twitter.com/s5T4nuAmA1
वकीलों ने घेरकर पीटा
वकीलों ने साहिल पर जमकर हमला किया, उसे घेरकर पीटा और उसकी शर्ट तक फाड़ दी. इस दौरान पुलिसकर्मी अभिषेक तिवारी ने किसी तरह स्थिति को संभाला और आरोपियों को कोर्ट से बाहर निकालकर पुलिस जीप तक पहुंचाया. इसके बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को जेल भेजा. इस घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि यह घटना इतनी बड़ी मात्रा में हुई थी.
2016 में शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
इस मामले में मुस्कान और साहिल के बीच साजिश का पर्दाफाश हुआ था. दोनों ने मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या की थी. मुस्कान और सौरभ की लव स्टोरी साल 2016 में शुरू हुई थी, जब उन्होंने लव मैरिज की थी, हालांकि सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था. तीन साल पहले सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और पांच साल की बेटी के साथ मेरठ के इंदिरा नगर में किराए पर रहने लगे थे. इस घटना के बाद सौरभ का परिवार शोक में डूब गया है.