सौरभ मर्डर केसः 'दिन में दो बोतल शराब पीता था साहिल, बर्थडे केक के लिए भेजा वॉइस मैसेज', कैब ड्राइवर ने किए कई बड़े खुलासे
कैब ड्राइवर अजब सिंह ने मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अजब सिंह ने बताया कि साहिल दिन में दो बोतल शराब पीता था. मुस्कान ने साहिल के बर्थडे पर केक खरीदा था. दोनों गुरुद्वारे भी गए थे. बता दें कि 4 मार्च को मर्चेंट नेवी सौरभ राजपूत की हत्या के बाद दोनों फरार चल रहे थे.

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. अब एक कैब ड्राइवर ने आरोपी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला के बारे में सनसनीखेज दावा किया है. कैब ड्राइवर अजब सिंह ने बताया कि मुस्कान रस्तोगी ने 15 दिन के लिए कैब बुक की, जिसका 54 हजार रुपये पेमेंट किया गया.
15 दिन के लिए बुक की कैब
अजब सिंह ने बताया कि उसको हत्या के बारे में जानकारी नहीं थी. मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला ने 4 मार्च को अपनी 15 दिवसीय यात्रा के दौरान लगातार शराब खरीदी. मुस्कान ने साहिल के लिए बर्थडे केक भी मंगवाया और यहां तक कि गुरुद्वारा भी गए. कैब ड्राइवर को आरोपियों ने मेरठ से शिमला, मनाली और हिमाचल प्रदेश के कसोल ले जाने के लिए रखा गया था. उसके अनुसार मुस्कान और साहिल ने यात्रा पर निकलते समय एक-दूसरे से बमुश्किल ही बात की थी.
साहिल के लिए मंगवाया बर्थडे केक
ड्राइवर अजब सिंह ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कैब 4 मार्च की सुबह बुक की गई थी. मैं 15 दिन के टूर के लिए दो लोगों को लेने के लिए शाम को दिए गए पते पर पहुंचा. उन्होंने खाना खाया, लेकिन रास्ते में मुश्किल से ही बात की. महिला हमेशा अपनी मां के बुलाने पर कार से उतर जाती थी. उसने बताया कि शिमला में रहने के दौरान मुस्कान ने उन्हें एक वॉइस मैसेज भेजा था, जिसमें उनसे जन्मदिन का केक खरीदने को कहा. उन्होंने कहा कि उसने मुझे बताया कि साहिल का जन्मदिन है और मुझे कहीं से केक लाने के लिए कहा. उसने मुझे पैकेट अपने कमरे में रखने के लिए कहा और कहा कि मैं कहूं कि यह मेरा है और मैं इसे अगली सुबह ले जाऊंगा. उसने मुझे यह भी कहा कि अगर मैं केक मिल जाए तो मैं उसे फोन न करूं, बल्कि मैसेज से बताऊं.
महिला को कभी शराब पीते नहीं देखा
ड्राइवर ने बताया कि दोनों आरोपी शिमला के एक गुरुद्वारे में भी गए थे और पार्किंग शुल्क की रसीद भी दिखाई थी. उसने बताया कि 7 मार्च को गाड़ी में ईंधन भी भरा गया था. अजब सिंह ने बताया कि साहिल हर रोज कम से कम दो बोतल शराब पीता था. उन्होंने कहा कि वे नियमित रूप से शराब खरीदते थे. लेकिन महिला ने शराब पी या नहीं इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है, मैंने मेरठ लौटते समय उसे कभी शराब पीते नहीं देखा. पूरी यात्रा के लिए ड्राइवर को कुल 54,000 रुपये का भुगतान किया गया.
सौरभ की हत्या कर मनाने गए छुट्टियां
आपको बता दें कि 4 मार्च को मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर मर्चेंट नेवी के अफसर सौरभ राजपूत की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, फिर मेरठ में सीमेंट से ड्रम में शव के टुकड़े बंद कर दिए. पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने चले गए और इस दौरान पीड़ित परिवार को अपने फोन से संदेश भेजकर गुमराह करते रहे. मामला 18 मार्च को तब खुला, जब मुस्कान ने अपनी मां के सामने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद मां ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया.
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि सौरभ राजपूत के दिल पर तीन बार बहुत जोर से चाकू घोंपा गया था. पोस्टमार्टम पैनल में शामिल एक डॉक्टर ने कहा कि तेज लंबे चाकू के वार दिल के अंदर तक पहुंच गए थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि सौरभ का सिर धड़ से अलग था, दोनों हाथ कलाई से कटे हुए थे और पैर पीछे की ओर मुड़े हुए थे, जिससे लगता है कि शव को ड्रम में डालने की कोशिश की गई थी. मौत का कारण सदमे और अत्यधिक रक्तस्राव को बताया गया है.
2016 में परिवार की मर्ची के खिलाफ जाकर की शादी
सौरभ और मुस्कान ने 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी , जिसके बाद उनकी छह साल की एक बेटी भी है. पुलिस ने बताया कि मुस्कान और साहिल एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे और 2019 में एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फिर से जुड़े. यह पूछे जाने पर कि क्या सौरभ की बेटी को अपने पिता की मौत के बारे में पता था, उनकी मां रेणु देवी ने कहा कि लड़की पड़ोसियों से कह रही थी कि पापा ड्रम में हैं. उसने ज़रूर कुछ देखा होगा.