श्रीमती वाड्रा को नमाज पढ़ते देखा" स्मृति ईरानी ने डीके शिवकुमार के 'मंदिर वादे' को किया खारिज

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग बली और उनका मंदिर बनवाने एक चर्चा का विषय बना हैं। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने वादा किया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्यभर में हनुमान मंदिर बनेगा

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग बली और उनका मंदिर बनवाने एक चर्चा का विषय बना हैं। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने वादा किया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्यभर में हनुमान मंदिर बनेगा। आपको बता दें कि उनकी यह यह घोषणा तब हुई है जब कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने के ऐलान को लेकर भाजपा ने जमकर हमलावर है। अब इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी में भी पलटवार किया है।'

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि 'पहली बात को शिवकुमार जी एक तो वे मुख्यमंत्री बन नहीं रहे है इसलिए मंदिर वाला वादा ना हीं करें तो बेहतर है। मेरा उनसे प्रश्न है कि ऐसा वाक्य कहने से पहले उन्होंने श्रीमती वाड्रा से चेक कराया? मैं ये इसलिए कह रही हूं कि 2019 में मैंने श्रीमती वाड्रा को सड़क पर नमाज अदा करते हुए देखा था। जो इस्लाम धर्म में विश्वास रखते हैं वे मूर्ति के उपासक नहीं हो सकते, मंदिर का निर्माण नहीं करा सकते।'

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि शहरी गरीबों के लिए 5 लाख घर देने का वादा हमने किया है आप जानके हैं प्रधानमंत्री घर की चाबी महिलाओं के हाथ में ही देते हैं। कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्रीराम से परेशानी थी और राम भक्त बजरंगबली से भी उनको परेशानी है। यह लोग जान चुके है। मुझे यह सवाल करना है कि यदि बजरंगबली का किसी ने मंच से नाम ले लिया तो कांग्रेस के नेता उनके खिलाफ जाकर चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे? राम भक्तों और बजरंगबली के भक्तों में इतनी नाराजगी और घृणा कांग्रेस पार्टी को शोभा नहीं देता।

calender
05 May 2023, 06:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो