Sawan 2024: भगवान भोलेनाथ पर चढ़ रहा जल, मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़

Sawan 2024: 22 जुलाई से शुरू होने वाला ये सावन 19 अगस्त तक चलने वाला है. वहीं इस पवित्र महीने में पांच सोमवार पड़ने वाले हैं. आपको इस बीच खाने-पीने का विशेष ध्यान देने की जरूरत है. आप साद्विक भोजन करें. शिव भक्तों के लिए ये महीना बहुत ही उत्साह वाला होता है.

JBT Desk
JBT Desk

Sawan 2024:  सावन के पहले दिन आय यानी सोमवार को शहर के अनेक शिवालयों में बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रड़ी है. बोल-बम के जयकारों के साथ भक्तों ने बाबा भोले पर जल अर्पित किया. इसके अलावा इस महीने में शादीशुदा महिलाएं भी हरे रंग के कपड़े, गहने और चूड़ियां पहनकर सज धज रही हैं. इसी हरे रंग के साथ तैयार होकर महिलाएं शिव मंदिर पूजा-पाठ के लिए भी पहुंचती हैं. 

बता दें कि हैरानी की बात तो ये है कि इस बार एक खास संयोग बन रहा है. इस बार सावन का पहला दिन सोमवार है, ऐसे में कई भक्त पहले सोमवार का व्रत रखेंगे. भगवान भोलेनाथ से मनचाहा फल मांगने उनके मंदिर जाएंगे. 

सावन में इन चीजों से परहेज

सावन के महीने में आपको खाने पीने का अधिक ध्यान रखना है. तीखा या मसालेदार खाने से खुद को बचना चाहिए. सावन में व्रत करने वाले नारियल को भी कई तरीकों से डाइट में शामिल किया जा सकता है. यह शरीर को हाइड्रेट रखने के अलावा खाने का स्वाद भी बढ़ा देता है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!