Sawan 2024:  सावन के पहले दिन आय यानी सोमवार को शहर के अनेक शिवालयों में बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रड़ी है. बोल-बम के जयकारों के साथ भक्तों ने बाबा भोले पर जल अर्पित किया. इसके अलावा इस महीने में शादीशुदा महिलाएं भी हरे रंग के कपड़े, गहने और चूड़ियां पहनकर सज धज रही हैं. इसी हरे रंग के साथ तैयार होकर महिलाएं शिव मंदिर पूजा-पाठ के लिए भी पहुंचती हैं. 

बता दें कि हैरानी की बात तो ये है कि इस बार एक खास संयोग बन रहा है. इस बार सावन का पहला दिन सोमवार है, ऐसे में कई भक्त पहले सोमवार का व्रत रखेंगे. भगवान भोलेनाथ से मनचाहा फल मांगने उनके मंदिर जाएंगे. 

सावन में इन चीजों से परहेज

सावन के महीने में आपको खाने पीने का अधिक ध्यान रखना है. तीखा या मसालेदार खाने से खुद को बचना चाहिए. सावन में व्रत करने वाले नारियल को भी कई तरीकों से डाइट में शामिल किया जा सकता है. यह शरीर को हाइड्रेट रखने के अलावा खाने का स्वाद भी बढ़ा देता है.