शुभ सोमवार: घर बैठे देशभर से करें भगवान भोलेनाथ के दिव्य दर्शन
Savan Third Somvar 2024: भगवान शिव का प्रिय महीना सावन का आज तीसरा सोमवार है. यह महीना बेहद पवित्र माना जाता है जिसमें भक्त भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए उनकी विशेष पूजा करते हैं. सावन के महीने में मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिलती है. इस बीच आज हम आपको घर बैठे देशभर के भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के दर्शन करने जा रहे हैं.
Savan Third Somvar 2024: शिव जी का प्रिय महीना सावन भोलेनाथ के भक्तों के लिए बहुत खास होता है. इस पूरी महीने भक्त भगवान शिव की आराधना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई उपाय करते हैं. सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार व्रत का खास महत्व होता है. यह व्रत खासकर लड़कियां और महिलाएं करती हैं. कहा जाता है कि, अगर इस व्रत जो भी कुंवारी लड़कियां करती हैं और भगवान भोलेनाथ की पूजा करती है उसे मनचाहा फल प्राप्त होता है. ऐसे में आज सावन का तीसरा सोमवार है तो चलिए आज हम आपको घर बैठे देश के शिवलिंग के दर्शन कराते हैं.
सावन के महीने में भगवान शिव पर पंचामृत का जलाभिषेक करने से विशेष लाभ मिलता है. आप चाहे तो शिव जी को हलवा, दही, भांग, पंचामृत, शहद, दूध, खीर, मालपुआ और ठंडाई आदि का भोग लगा सकते हैं. शिव जी की पूजा करते समय उन्हें धतूरा, बेलपत्र और भांग जरूर अर्पित करें. यह भोलेनाथ को बहुत प्रिय हैं.
#WATCH | MP: Prayers being offered at Mahakaleshwar temple in Ujjain, on the third Monday of 'Sawan' month. pic.twitter.com/8SknkQgjfO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 5, 2024
काशी विश्वनाथ मंदिर
सावन माह के तीसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह सुबह भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की जा रही है. इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. वीडियो में मंदिर के पुजारी भगवान काशी विश्वनाथ का पंचामृत से अभिषेक करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक दूसरे पुजारी फूलों की माला बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
#WATCH Varanasi, Uttar Pradesh: Prayers being offered at Kashi Vishwanath Temple on the third Monday of the month of Sawan.
— ANI (@ANI) August 5, 2024
(Source: PRO Kashi Vishwanath Temple) pic.twitter.com/zSxlpmlflw
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर
सावन के तीसरे सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में भी पूजा अर्चना की गई. इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. आपको बता दें कि, सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की जाती है.
#WATCH | MP: Prayers being offered at Mahakaleshwar temple in Ujjain, on the third Monday of 'Sawan' month. pic.twitter.com/2P1aBc7oR3
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 4, 2024
सावन माह के तीसरे सोमवार को दिल्ली के श्री कालका जी मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. इसके अलावा आज सुबह सुबह दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. इसके अलावा उत्तर प्रदेश दशाश्वमेध मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा की.
#WATCH दिल्ली: सावन माह के तीसरे सोमवार के अवसर पर कालकाजी मंदिर में आरती की गई। pic.twitter.com/miop3z5VsO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2024